ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइडः बच्ची के सवाल पर कोर्ट में रोई आयुषी

भय्यू महाराज सुसाइड केस में गवाहों के का एग्जामिनेशन को लेकर भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के मंगलवार को भी इंदौर की जिला कोर्ट में बयान हुए. जहां उनकी बच्ची से संबंधित पूछे गए सवाल पर वह कोर्ट में यह कह कर रोने लगी कि उनकी बच्ची को इन सब बातों में ना घसीटा जाए.

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:22 PM IST

Bhayu Maharaj Suicide Case
भय्यू महाराज सुसाइड केस

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के दूसरे दिन भी कोर्ट के सामने बयान दर्ज हुए. इस दौरान बच्ची के सवाल को लेकर वह कोर्ट के अंदर ही जमकर रोने लगी. आयुषी ने कहा कि उनकी बच्ची को इस पूरे मामले में घसीटा जा रहा है. फिलहाल काफी देर होने के बाद वह जब सामान्य हुई तो एक बार फिर बयानों का दौर जारी हुआ. अब इस पूरे मामले में 3 मार्च को भी इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई होगी.

  • यह हुआ दिनभर कोर्ट में

दरअसल डॉक्टर आयुषी की बेटी के जन्म स्थान को लेकर आरोपी की ओर से वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने बच्ची के जन्म को लेकर सवाल किए थे. आरोपी ने कहा था कि बच्ची का जन्म इंदौर में हुआ, तो डॉक्टर आयुषी उसका जन्म महाराष्ट्र क्यों बता रही है. सवालों के दौरान डॉक्टर आयुषी ने महाराज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टर के पर्चे के मुताबिक दवाई देना स्वीकार किया. वहीं डॉ. राठी के महाराज के घर आने और विवाद के बाद डॉक्टर आयुषी के हाथ की नस काटने के बाद ड्रेसिंग के सवाल को आयुषी ने नकार दिया. जबकि इससे पहले डॉ. पवन राठी ने कोर्ट में बयान दिए थे कि महाराज और आयुषी के विवाद में आयुषी ने अपने हाथ की नस काट ली थी. जिसकी ड्रेसिंग डॉ. राठी ने की थी. कोर्ट में हुए डॉक्टर आयुषी के सवालों के दौरान कई विरोधाभास सामने आए. वहीं सेवादार से बात करने या फोन पर देर रात बात करने की बात को डॉक्टर आयुषी ने स्वीकार किया. लेकिन कौन बात करता था इस बारे में कुछ नहीं बता पाई. बुधवार को इस पूरे मामले में एक बार फिर जिला कोर्ट में डॉक्टर आयुषी के बयान होंगे.

भय्यू महाराज सुसाइड केस

ASI के बयान से मचेगा हड़कंप! : भय्यू महाराज सुसाइड केस

  • वकील ने बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट की बात कही

आरोपी के वकील ने डॉक्टर आयुषी से उनकी बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट की भी डिमांड की. आयुषी का कहना है कि उनकी बच्ची का जन्म महाराष्ट्र के सांगोला में उनकी ननद मधुमति के घर हुआ था. ननद के पास बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज मौजूद है. वकील का दावा है कि, बच्ची का जन्म इंदौर के सुयश हॉस्पिटल में 22 दिसंबर 2017 को हुआ. डॉक्टर सोनल श्राप ने आयुषी की डिलीवरी इंदौर में होने और बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट के होने का दावा किया है. वकिल ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी बताया.

  • आयुषी ने दो दिनों में दो सौ सवालों के दिए जवाब

डॉक्टर आयुषी से इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार दूसरे दिन भी बयान जारी रहे. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील के साथ ही विभिन्न वकीलों ने डॉक्टर आयुषी से 200 से अधिक सवाल 2 दिनों में पूछ लिए. जिनमें अधिकतर सवाल भय्यू महाराज और उनके बीच के रिश्तों को लेकर थे. इसी के साथ उनकी बच्ची और परिवार के अन्य सदस्यों से आयुषी का किस तरह से व्यवहार था? इसको लेकर भी वकीलों ने डॉक्टर आयुषी से सवाल किए.

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी के दूसरे दिन भी कोर्ट के सामने बयान दर्ज हुए. इस दौरान बच्ची के सवाल को लेकर वह कोर्ट के अंदर ही जमकर रोने लगी. आयुषी ने कहा कि उनकी बच्ची को इस पूरे मामले में घसीटा जा रहा है. फिलहाल काफी देर होने के बाद वह जब सामान्य हुई तो एक बार फिर बयानों का दौर जारी हुआ. अब इस पूरे मामले में 3 मार्च को भी इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई होगी.

  • यह हुआ दिनभर कोर्ट में

दरअसल डॉक्टर आयुषी की बेटी के जन्म स्थान को लेकर आरोपी की ओर से वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने बच्ची के जन्म को लेकर सवाल किए थे. आरोपी ने कहा था कि बच्ची का जन्म इंदौर में हुआ, तो डॉक्टर आयुषी उसका जन्म महाराष्ट्र क्यों बता रही है. सवालों के दौरान डॉक्टर आयुषी ने महाराज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टर के पर्चे के मुताबिक दवाई देना स्वीकार किया. वहीं डॉ. राठी के महाराज के घर आने और विवाद के बाद डॉक्टर आयुषी के हाथ की नस काटने के बाद ड्रेसिंग के सवाल को आयुषी ने नकार दिया. जबकि इससे पहले डॉ. पवन राठी ने कोर्ट में बयान दिए थे कि महाराज और आयुषी के विवाद में आयुषी ने अपने हाथ की नस काट ली थी. जिसकी ड्रेसिंग डॉ. राठी ने की थी. कोर्ट में हुए डॉक्टर आयुषी के सवालों के दौरान कई विरोधाभास सामने आए. वहीं सेवादार से बात करने या फोन पर देर रात बात करने की बात को डॉक्टर आयुषी ने स्वीकार किया. लेकिन कौन बात करता था इस बारे में कुछ नहीं बता पाई. बुधवार को इस पूरे मामले में एक बार फिर जिला कोर्ट में डॉक्टर आयुषी के बयान होंगे.

भय्यू महाराज सुसाइड केस

ASI के बयान से मचेगा हड़कंप! : भय्यू महाराज सुसाइड केस

  • वकील ने बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट की बात कही

आरोपी के वकील ने डॉक्टर आयुषी से उनकी बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट की भी डिमांड की. आयुषी का कहना है कि उनकी बच्ची का जन्म महाराष्ट्र के सांगोला में उनकी ननद मधुमति के घर हुआ था. ननद के पास बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज मौजूद है. वकील का दावा है कि, बच्ची का जन्म इंदौर के सुयश हॉस्पिटल में 22 दिसंबर 2017 को हुआ. डॉक्टर सोनल श्राप ने आयुषी की डिलीवरी इंदौर में होने और बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट के होने का दावा किया है. वकिल ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी बताया.

  • आयुषी ने दो दिनों में दो सौ सवालों के दिए जवाब

डॉक्टर आयुषी से इंदौर की जिला कोर्ट में लगातार दूसरे दिन भी बयान जारी रहे. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील के साथ ही विभिन्न वकीलों ने डॉक्टर आयुषी से 200 से अधिक सवाल 2 दिनों में पूछ लिए. जिनमें अधिकतर सवाल भय्यू महाराज और उनके बीच के रिश्तों को लेकर थे. इसी के साथ उनकी बच्ची और परिवार के अन्य सदस्यों से आयुषी का किस तरह से व्यवहार था? इसको लेकर भी वकीलों ने डॉक्टर आयुषी से सवाल किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.