ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: जब गिर पड़े कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल, कंधे और पैर में आई चोट - भारत जोड़ो यात्रा एमपी

Bharat Jodo Yatra Indore MP: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल चोटिल हो गए हैं. (KC Venugopal hands and knees injured) जानकारी के अनुसार यात्रा के इंदौर पहुंचने के दौरान वह गिर गए. इस वजह से वेणुगोपाल के हाथ और घुटने में चोट लगी है.

Congress General Secretary KC Venugopal
कांग्रेस के जनरल सिकेट्री केसी वेणुगोपाल
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:15 PM IST

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा में राऊ से लेकर इंदौर शहर तक काफी ज्यादा संख्या में लोग जुटे. ऐसे में भीड़ को संभालने के लिए पिलिस ने रस्से का इंतजाम तो किया था, लेकिन भीड की वजह से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव केसी वेणुगोपाल को धक्का लगा और वह गिर गए. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद वह फिर से यात्रा में शामिल हो गए.

  • Madhya Pradesh | Congress General Secretary KC Venugopal got his hands & knees injured after he fell down during Bharat Jodo Yatra in Indore pic.twitter.com/2qHja8uxZ4

    — ANI (@ANI) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाथ और घुटने में लगी चोट: जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह हुई है. यात्रा में अनियंत्रित भीड़ की वजह से वेणुगोपाल को धक्का लगने पर गिर पड़े थे. इससे उनके हाथ और घुटने पर चोट लग गई थी. इसके बाद वेणुगोपाल को यात्रा शिविर में ले जाया गया.यहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया.

Bharat Jodo Yatra का MP में 5वां दिन, बुलेट राजा बने राहुल गांधी, तो बच्ची को कराई पीठ की सवारी, देखें अनदेखी तस्वीरें

भीड़ हुई अनियंत्रित: बताया गया कि, कम पुलिस कर्मियों की तैनाती की वजह से भीड़ अनियंत्रित हो गई थी. लोग राहुल गांधी से मिलना और उन्हें देखना चाहते थे. राऊ से निकली यात्रा में इलाके के लोगों के साथ शहर के लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए. लोग राहुल गांधी से मिलने और सेल्फी लेने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा में राऊ से लेकर इंदौर शहर तक काफी ज्यादा संख्या में लोग जुटे. ऐसे में भीड़ को संभालने के लिए पिलिस ने रस्से का इंतजाम तो किया था, लेकिन भीड की वजह से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव केसी वेणुगोपाल को धक्का लगा और वह गिर गए. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद वह फिर से यात्रा में शामिल हो गए.

  • Madhya Pradesh | Congress General Secretary KC Venugopal got his hands & knees injured after he fell down during Bharat Jodo Yatra in Indore pic.twitter.com/2qHja8uxZ4

    — ANI (@ANI) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाथ और घुटने में लगी चोट: जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह हुई है. यात्रा में अनियंत्रित भीड़ की वजह से वेणुगोपाल को धक्का लगने पर गिर पड़े थे. इससे उनके हाथ और घुटने पर चोट लग गई थी. इसके बाद वेणुगोपाल को यात्रा शिविर में ले जाया गया.यहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया.

Bharat Jodo Yatra का MP में 5वां दिन, बुलेट राजा बने राहुल गांधी, तो बच्ची को कराई पीठ की सवारी, देखें अनदेखी तस्वीरें

भीड़ हुई अनियंत्रित: बताया गया कि, कम पुलिस कर्मियों की तैनाती की वजह से भीड़ अनियंत्रित हो गई थी. लोग राहुल गांधी से मिलना और उन्हें देखना चाहते थे. राऊ से निकली यात्रा में इलाके के लोगों के साथ शहर के लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए. लोग राहुल गांधी से मिलने और सेल्फी लेने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.