इंदौर। भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में गवाहों के कूट परीक्षण चल रहे हैं. इसी के चलते महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी गुरुवार को इंदौर जिला कोर्ट में पेश हुई. जहां उनकी बच्ची से संबंधित सवाल दोबारा पूछे गए. जिस पर आरोपी ने स्वीकार किया कि बच्ची के जन्म से संबंधित सवाल पर आयुषी ने झूठ कहा था.
- पत्नी ने स्वीकार की झूठे बयान की बात
दरअसल डॉ. आयुषी की बेटी के जन्म स्थान को लेकर आरोपी शरद की ओर से वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने बच्ची के जन्म को लेकर सवाल किए थे. वकील ने कहा था कि बच्ची का जन्म इंदौर हुआ तो डॉ. आयुषी उसका जन्म महाराष्ट्र क्यों बता रही है. सवालात के दौरान डॉ. आयुषी ने स्वीकार किया कि बच्ची के जन्म के सवाल पर झूठ कहा था क्योंकि आयुषी आरोपियों की तरफ से धमकी मिली थी की बच्ची को विकलांग घोषित कर दिया जाएगा. इसी के कारण आयुषी ने झूठ कहा था. इस दौरान वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि आयुषी ने यह भी स्वीकार किया कि महाराज की आत्महत्या के 4 दिन पहले आयुषी का जन्मदिन था, तो महाराज ने उन्हें गिफ्ट में सोने का हार दिया था. उनकी बेटी कुहू को लंदन भेजने की बात कहीं जा रही थी. हालांकि शुक्रवार को फिर से कोर्ट के समक्ष प्रतिपरीक्षण के लिए डॉ. आयुषी पहुंचेगी.
भय्यू महाराज सुसाइडः बच्ची के सवाल पर कोर्ट में रोई आयुषी
- पावरफूल लोगों से मिलते थे महाराज
कोर्ट में भय्यू महाराज के पावरफुल होने को लेकर भी सवाल किए गए. आरोपी पक्ष के वकीलों ने भय्यू महाराज के पत्नी आयुषी से यह भी पूछा कि भय्यू महाराज काफी पावरफुल थे. उनसे आए दिन पावरफुल लोग मुलाकात करते रहते थे. वहीं अन्ना हजारे के आंदोलन को लेकर भी सवाल किए गए जिस पर आयुषी ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी.
- शुक्रवार को जारी रहेंगे बयान
भय्यू महाराज की पत्नी से लगातार बयानों का दौर जारी हैं. वहीं अब शुक्रवार को भी भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के बयान इंदौर की जिला कोर्ट में होंगे. अभी तक भय्यू महाराज की पत्नी ने 200 से अधिक सवालों के जवाब दे चुकी है.