ETV Bharat / state

भय्यू महाराज की बहन का बयान, 15 दिन भाई के साथ रही, ड्रिप्रेशन जैसी नहीं थी कोई बात - indore district court

हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज सुसाइड केस में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी सुनवाई हुई. इंदौर जिला कोर्ट में हुई सुनवाई में भय्यू महाराज की बहन अनुराधा ने आरोपियों के वकीलों के कई सवालों के जवाब दिए. मंगलवार को अनुराधा का पहला क्रॉस एग्जामिनेश हुआ था.

bhaiyyu maharaj suicide case
भय्यू महाराज सुसाइड केस
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 11:44 PM IST

इंदौर। हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज आत्महत्या केस में दूसरे दिन यानि बुधवार को भी उनकी बहन अनुराधा कोर्ट में पेश हुईं. जहां वकीलों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा का क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक आरोपी के वकील ने जैसे ही महाराज और पलक के संबंध में सवाल पूछा, तो अनुराधा फूट-फूटकर रो पड़ीं थीं. इस कारण क्रॉस एग्जामिनेशन अधूरा ही रह गया था. बुधवार को कोर्ट में दूसरे दिन अनुराधा ने कई सवालों के जवाब दिए.

भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले में इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस दौरान भय्यू महाराज से जुड़े हुए जितने भी लोग हैं, उनसे लगातार इंदौर जिला कोर्ट में सवाल-जवाब हो रहे हैं. इसी कड़ी में भय्यू महाराज की बहन अनुराधा से इंदौर जिला कोर्ट में आरोपित पक्ष के वकील अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे हैं.

क्या सबसे विश्वसनीय सेवादार था आरोपी विनायक ?

बुधवार को जिला कोर्ट में अनुराधा से आरोपी विनायक, पलक और शरद के वकील ने अनुराधा से सवाल पूछा कि क्या विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था. तो अनुराधा ने जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था. घर का कोई भी भरोसे वाला काम विनायक को ही दिया जाता था. वहीं भय्यू महाराज की मौत के बाद सभी करीबियों की मीटिंग भी हुई थी. इसमें सभी गुरु भाई भी शामिल हुए थे. अनुराधा ने बताया कि विनायक ने इस दौरान किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया था.

पढ़ें-कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

दूसरी पत्नी आयुषी ने हटा दिए थे पहली पत्नी और बेटी के फोटो

आरोपी पलक, विनायक और शरद के वकीलों ने अनुराधा से सवाल किया की क्या भैया महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने उनकी पहली पत्नी पलक और बेटी कुहू के फोटो घर से हटा दिए थे. इस पर पहले तो अनुराधा ने हां में जवाब दिया. लेकिन उसके बाद उन्होंने बताया कि घर में पुताई और पेंटिंग के कारण पहली पत्नी पलक और भय्यू महाराज की बेटी कुहू के फोटो घर से हटा दिए थे. इसी के साथ वकीलों ने यह भी पूछा कि भय्यू महाराज की मौत के 15 दिन पहले से आप भय्यू महाराज के साथ ही रही थीं. इस दौरान उन्होंने (भय्यू महाराज) ने आपसे किसी तरह के डिप्रेशन के बारे में जिक्र किया, तो अनुराधा ने जवाब दिया कि भय्यू महाराज ने किसी तरह के डिप्रेशन की कोई जानकारी नहीं दी.

जन्मदिन पर आयुषी (दूसरी पत्नी) को दिया था हीरों का हार

वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने अनुराधा से भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी की जन्मदिन पार्टी को लेकर भी कई सवाल किए. वकील ने अनुराधा से पूछा कि क्या जन्मदिन पार्टी को लेकर आयुषी ने 2500 लोगों को इनवाइट किया था. साथ ही उसे हीरो का हार भी दिया गया था? तो इस पर अनुराधा ने जवाब दिया कि हां, बिल्कुल. फोन पर आयुषी ने इस बात की जानकारी दी थी. इन सब बातों से वह काफी खुश भी थी. इसके अलावा अनुराधा से यह भी पूछा गया कि मौत के बाद किसी महिला पुलिस अधिकारी ने आपके बयान लिए. तो इस पर अनुराधा का कहना था कि बिल्कुल नहीं. पुलिस की किसी भी महिला अधिकारी ने भाई की मौत के बाद मेरे बयान नहीं लिए.

क्या है मामला, कौन हैं आरोपी

12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. आरोपी जेल में हैं.

कौन किसका रख रहा पक्ष

मंगलवार को महाराज की बहन अनुराधा के बयान हुए. आरोपित पलक, विनायक और शरद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर, आशीष चौरे और एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने उनका क्रॉस एग्जामिनेशन किया.अभियोजन की तरफ से लोक अभियोजक विमल मिश्रा और एजीपी गजराज सिंह सोलंकी पैरवी कर रहे हैं.

किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता

  • कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
  • आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
  • अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
  • विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी.

इंदौर। हाई प्रोफाइल भय्यू महाराज आत्महत्या केस में दूसरे दिन यानि बुधवार को भी उनकी बहन अनुराधा कोर्ट में पेश हुईं. जहां वकीलों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे. मंगलवार को जिला कोर्ट में महाराज की बहन अनुराधा का क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक आरोपी के वकील ने जैसे ही महाराज और पलक के संबंध में सवाल पूछा, तो अनुराधा फूट-फूटकर रो पड़ीं थीं. इस कारण क्रॉस एग्जामिनेशन अधूरा ही रह गया था. बुधवार को कोर्ट में दूसरे दिन अनुराधा ने कई सवालों के जवाब दिए.

भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले में इंदौर जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस दौरान भय्यू महाराज से जुड़े हुए जितने भी लोग हैं, उनसे लगातार इंदौर जिला कोर्ट में सवाल-जवाब हो रहे हैं. इसी कड़ी में भय्यू महाराज की बहन अनुराधा से इंदौर जिला कोर्ट में आरोपित पक्ष के वकील अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे हैं.

क्या सबसे विश्वसनीय सेवादार था आरोपी विनायक ?

बुधवार को जिला कोर्ट में अनुराधा से आरोपी विनायक, पलक और शरद के वकील ने अनुराधा से सवाल पूछा कि क्या विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था. तो अनुराधा ने जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर विनायक महाराज का सबसे विश्वसनीय सेवादार था. घर का कोई भी भरोसे वाला काम विनायक को ही दिया जाता था. वहीं भय्यू महाराज की मौत के बाद सभी करीबियों की मीटिंग भी हुई थी. इसमें सभी गुरु भाई भी शामिल हुए थे. अनुराधा ने बताया कि विनायक ने इस दौरान किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया था.

पढ़ें-कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू

दूसरी पत्नी आयुषी ने हटा दिए थे पहली पत्नी और बेटी के फोटो

आरोपी पलक, विनायक और शरद के वकीलों ने अनुराधा से सवाल किया की क्या भैया महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने उनकी पहली पत्नी पलक और बेटी कुहू के फोटो घर से हटा दिए थे. इस पर पहले तो अनुराधा ने हां में जवाब दिया. लेकिन उसके बाद उन्होंने बताया कि घर में पुताई और पेंटिंग के कारण पहली पत्नी पलक और भय्यू महाराज की बेटी कुहू के फोटो घर से हटा दिए थे. इसी के साथ वकीलों ने यह भी पूछा कि भय्यू महाराज की मौत के 15 दिन पहले से आप भय्यू महाराज के साथ ही रही थीं. इस दौरान उन्होंने (भय्यू महाराज) ने आपसे किसी तरह के डिप्रेशन के बारे में जिक्र किया, तो अनुराधा ने जवाब दिया कि भय्यू महाराज ने किसी तरह के डिप्रेशन की कोई जानकारी नहीं दी.

जन्मदिन पर आयुषी (दूसरी पत्नी) को दिया था हीरों का हार

वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने अनुराधा से भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी की जन्मदिन पार्टी को लेकर भी कई सवाल किए. वकील ने अनुराधा से पूछा कि क्या जन्मदिन पार्टी को लेकर आयुषी ने 2500 लोगों को इनवाइट किया था. साथ ही उसे हीरो का हार भी दिया गया था? तो इस पर अनुराधा ने जवाब दिया कि हां, बिल्कुल. फोन पर आयुषी ने इस बात की जानकारी दी थी. इन सब बातों से वह काफी खुश भी थी. इसके अलावा अनुराधा से यह भी पूछा गया कि मौत के बाद किसी महिला पुलिस अधिकारी ने आपके बयान लिए. तो इस पर अनुराधा का कहना था कि बिल्कुल नहीं. पुलिस की किसी भी महिला अधिकारी ने भाई की मौत के बाद मेरे बयान नहीं लिए.

क्या है मामला, कौन हैं आरोपी

12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के सेवादार रहे विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने महाराज को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. आरोपी जेल में हैं.

कौन किसका रख रहा पक्ष

मंगलवार को महाराज की बहन अनुराधा के बयान हुए. आरोपित पलक, विनायक और शरद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर, आशीष चौरे और एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने उनका क्रॉस एग्जामिनेशन किया.अभियोजन की तरफ से लोक अभियोजक विमल मिश्रा और एजीपी गजराज सिंह सोलंकी पैरवी कर रहे हैं.

किरदार और भय्यू महाराज से उनका रिश्ता

  • कुहू- भय्यू महाराज की बेटी.
  • आयुषी- भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी.
  • अनुराधा- भय्यू महाराज की बहन.
  • विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक - भय्यू महाराज के सेवादार अब आरोपी.
Last Updated : Dec 9, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.