इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुछ समय के लिए उपचुनाव की तैयारियां थम गई थी, लेकिन दोनों के ठीक हो जाने के बाद अब एक बार फिर चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई हैं. आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे, लेकिन सिंधिया के दौरे से पहले एक पोस्टर को लेकर चर्चा शुरु हो गई है.
पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में हलचल
ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंदौर यात्रा पर समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन सिंधिया के दौरे को लेकर लगाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल सिंधिया के समर्थन मोहन सिंह सेंगर ने उनके दौरे को लेकर पोस्टर लगाया है. इसमें बीजेपी के लगभग सभी दिग्गज नेताओं के फोटो लगाए गए है, लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला को स्थान नहीं दिया गया है.
ये पोस्टर सुबह से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. खास तौर पर जब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर जाने वाले हैं. ऐसे में मोहन सेंगर द्वारा सार्वजनिक रूप से इन दिग्गज नेताओं की नजरअंदाजी दो नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की नाराजगी का बड़ा कारण बन सकती है.
पढ़ें : विजयवर्गीय के घर जाएंगे सिंधिया, महाराज के मालवा दौरे के क्या हैं सिसायी मायने ?
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर विधानसभा क्रमांक- 2 से बीजेपी के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह सेंगर, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में उनके पोस्टर में कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की फोटो ना होना यह सबित करता है कि, दल से तो मिल गए, लेकिन अभी शायद दिल नहीं मिल पाए हैं.
बता दें, आज सिंधिया, इंदौर और उज्जैन के दौरे के दौरान कई बीजेपी नेताओं से मुलाकार करेंगे. कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से सिंधिया उनके निवास पर मुलाकात करेंगे, जो काफी अहम मानी जा रही है. सिंधिया का फोकस 7 सीटों पर है, जहां अब उपचुनाव होने हैं. इसमें भी सांवेर सीट अहम है, जहां से उनके खास समर्थक माने जाने वाले तुलसीराम सिलावट हैं. तुलसीराम सिलावट बीजेपी में शामिल होने के बाद सांवरे से संभावित उम्मीदवार हैं.