ETV Bharat / state

हनीट्रैप की आरोपी महिला कैदी के वार्ड में मिली सौंदर्य सामग्री, वायरल तस्वीर पर उठे सवाल

हनी ट्रैप (Honey trap) मामला आए दिनों सुर्खियों में रहता है. इस बार ये मामला इंदौर जिला जेल के महिला वार्ड में सौंदर्य सामग्री बरामद होने को लेकर चर्चा में है. साथ ही जेलर की महिला आरोपी से अकेले में बातचीत करते हुए फोटो वायरल होने को लेकर भी सुर्खियों में है.

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 12:55 PM IST

Honeytrap case
हनीट्रैप मामला

इंदौर। हनी ट्रैप (Honey trap) की आरोपी के साथ बातचीत करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर जेल डीआईजी संजय पांडे ने आज सुबह जिला जेल पर छापा मारा और जेल में तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक जेल के महिला वार्ड से बड़ी मात्रा में सौंदर्य सामग्री बरामद की गई है. हनी ट्रैप मामले की पांच महिला आरोपी इंदौर की जिला जेल में बंद हैं. हालांकि जेल विभाग डीआईजी संजय पांडे ने बताया है कि जो क्रीम बरामद की गई थी, उसे ऑन रिकॉर्ड चिकित्सा अधिकारी के परार्मश के बाद दिया गया था.

जेल डीआईजी संजय पांडे

प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ की हनी ट्रैप की आरोपी के साथ बातचीत के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जेल नियमों के मुताबिक किसी महिला से बात करने के दौरान महिला अधिकारी का मौके पर मौजूद होना जरूरी होता है. लेकिन जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ महिला वार्ड में श्वेता विजय जैन से अकेले में बात कर रहे हैं. वहां पर कोई भी महिला अधिकारी मौजूद नहीं है.

जेल डीआईजी संजय पांडे (Jail DIG Sanjay Pandey) ने आज गुरूवार सुबह जिला जेल का निरीक्षण किया था. उन्होंने प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ की वायरल तस्वीर पर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही ये भी जांच का विषय है कि आखिर जेल के अंदर ये तस्वीर किसने खींची. ये संगीन अपराध है. जेल के अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित होता है. तमाम पहलुओं की जांच की जाएगी. बता दें डीआईजी जांच करने के बाद वह जेल मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट देंगे. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। हनी ट्रैप (Honey trap) की आरोपी के साथ बातचीत करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर जेल डीआईजी संजय पांडे ने आज सुबह जिला जेल पर छापा मारा और जेल में तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों के मुताबिक जेल के महिला वार्ड से बड़ी मात्रा में सौंदर्य सामग्री बरामद की गई है. हनी ट्रैप मामले की पांच महिला आरोपी इंदौर की जिला जेल में बंद हैं. हालांकि जेल विभाग डीआईजी संजय पांडे ने बताया है कि जो क्रीम बरामद की गई थी, उसे ऑन रिकॉर्ड चिकित्सा अधिकारी के परार्मश के बाद दिया गया था.

जेल डीआईजी संजय पांडे

प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ की हनी ट्रैप की आरोपी के साथ बातचीत के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जेल नियमों के मुताबिक किसी महिला से बात करने के दौरान महिला अधिकारी का मौके पर मौजूद होना जरूरी होता है. लेकिन जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसमें साफ दिख रहा है कि प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ महिला वार्ड में श्वेता विजय जैन से अकेले में बात कर रहे हैं. वहां पर कोई भी महिला अधिकारी मौजूद नहीं है.

जेल डीआईजी संजय पांडे (Jail DIG Sanjay Pandey) ने आज गुरूवार सुबह जिला जेल का निरीक्षण किया था. उन्होंने प्रभारी जेलर कुलश्रेष्ठ की वायरल तस्वीर पर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही ये भी जांच का विषय है कि आखिर जेल के अंदर ये तस्वीर किसने खींची. ये संगीन अपराध है. जेल के अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित होता है. तमाम पहलुओं की जांच की जाएगी. बता दें डीआईजी जांच करने के बाद वह जेल मुख्यालय को अपनी जांच रिपोर्ट देंगे. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 3, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.