इंदौर। कोरोना महामारी के बीच भी मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिसका नतीजा है कि अनलॉक में चोरी की वारदात बढ़ गई है. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
इंदौर में देर रात कर्फ्यू के सन्नाटे का बदमाश फायदा उठा रहे हैं. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के रेसीडेंसी आवास में बने जैन मंदिर से बदमाश देर रात अष्टधातु की दो मूर्तियां चुरा ले गए, सुबह मंदिर खुलने पर लोगों को पता चला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल राजेंद्र नगर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश कर रही है.
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर इंदौर में है. जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते एक तरफ तो लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर में सन्नाटे के चलते बदमाशों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि रहवासी इलाके में भी चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं.