इंदौर। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में श्मशान घाट से मृतक महिला की चिता की राख अचानक गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. निगम कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. फिलहाल पुलिस परिजन की शिकायत का आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, कोरोना काल से इंदौर के श्मशान घाट में लगातार लापरवाही की घटनाएं सामने आ रही हैं. ये ताजा मामला इसी की कड़ी है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजन महिला का अंतिम संस्कार खजराना क्षेत्र के मुक्तिधाम में करने पहुंचे. मुक्तिधाम में दाह संस्कार करने के बाद परिजन जब 3 दिन बाद मृतक की अस्थियों को एकत्र करने के लिए श्मशान घाट पहुँचे तो किसी दूसरे व्यक्ति ने वहां से राख को इकठ्ठा कर लिया था. परिजन ने यह आरोप लगाया कि राख को निगम कर्मचारियों ने वहां से हटा दिया है. निगम कर्मचारियों की लापरवाही से इस तरह की घटना हुई है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने खजराना थाने में मामले की शिकायत की है.
- आस्था के साथ हुआ खिलवाड़
परिजन का कहना है कि मृतक की राख को पवित्र नदियों में विसर्जित किया जाता है. नगर निगम के कर्मचारियों ने जिस तरह की लापरवाही की है. उससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है. इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना काल के समय भी इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है.
इंदौर: कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम ने नहीं कराई सफाई, रहवासियों ने बताई परेशानी
फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए विभिन्न श्मशान घाट पर किस तरह की व्यवस्था की जाती हैं.