इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा टोल प्लाजा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. जहां किसी बात पर विवाद होने के चलते टोल प्लाजा पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और फिर तोड़फोड़ की. यह पूरी घटना में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. वहीं घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घटना CCTV कैमरे में कैद
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से पहले बदमाश दो गाड़ियों से आते हैं और टोल प्लाजा के आगे ही अपनी दोनों गाड़ियों को पार्क कर देते हैं. इसके बाद एक के बाद एक तकरीबन पांच से सात युवक अपने हाथों में बेसबॉल के डंडे वह अन्य हथियार लेकर उतरते हैं. आते ही सबसे पहले टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं. युवकों ने टोल प्लाजा तैनात सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट की. फिर टोल प्लाजा में लगे केबिन में तोड़फोड़ की गई. घटना सामने आने के बाद टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा पुलिस से की. सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गाड़ी आगे निकालने को लेकर हुआ था विवाद
टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि यह पूरा विवाद गाड़ी को आगे निकालने को लेकर हुआ था. जिस समय युवक अपनी कार से वहां पर पहुंचे थे इसी दौरान एक अन्य गाड़ी से टैक्स लिया जा रहा था. इस दौरान युवक की गाड़ी पीछे थी और उसने आगे वाली गाड़ी को जल्दी छोड़ने को कहा लेकिन जो गाड़ी टोल प्लाज पर आई हुई थी. वह बाहर की गाड़ी थी और उससे पेमेंट की मांग की जा रही थी. इसी दौरान पीछे जिस गाड़ी में युवक बैठे हुए थे उन्होंने हंगामा कर दिया और इसके बाद टोल पर तैनात कर्मचारियों ने युवक को वहां से भगा दिया. इसके बाद युवक ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने साथियों को दी और बड़ी संख्या में साथी वहां पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.