इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले ही मोदी सरकार अब मिशन 2024 के मोड में नजर आ रही है. यही वजह है कि मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री भी राज्यों में मैदान संभाल रहे हैं. गुरुवार को इंदौर में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और केंद्रीय वन सांस्कृतिक एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मोदी पर लिखी गई पुस्तक 'आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया' का विमोचन किया. इस अवसर पर सुधीर मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा को उन राजनीतिक पार्टियों का षड्यंत्र बताया है जो औरंगजेब के बहाने तुष्टीकरण की राजनीति करके सत्ता में आना चाहती है. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को संविधान और कानून के चाबुक से ऐसा ही सबक सिखाया जाएगा.
'आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया' पुस्तक का विमोचन: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के वन एवं संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा लिखी गई पुस्तक 'आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया' का विमोचन हुआ. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की मौजूदगी में मुनगंटीवार ने कोल्हापुर में हुई हिंसा को लेकर कहा कि "हिंसा की जिम्मेदार वह राजनीतिक पार्टियां हैं जो औरंगजेब की दुष्टबुद्धि का उदात्तीकरण अपनी सत्ता के लिए वोट बैंक की खातिर करना चाहती हैं. अफजल खान हो या औरंगजेब इसको धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए." उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि "जब हम रावण का दहन करते हैं तो क्या हम हिंदू विरोधी हुए, कंस के बारे में बात करने में हिंदू विरोधी है क्या? उन्होंने कहा औरंगजेब अत्याचारी, दुराचारी और बदमाश आदमी था. जिसने हिंदू बहन ही नहीं मुस्लिम बहनों पर भी बलात्कार करने की अनुमति अपने नियम से जीती. अपने बाप को जेल में डाला, अपने भाई को मरवा दिया. उसकी फोटो लगाएंगे तो आप क्या समझते हो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में हम क्या निवेदन करते रहेंगे. हमारे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों को संविधान और कानून के चारबाग से ऐसी सबक सिखाएंगे."
औरंगजेब से शिवाजी की नहीं हो सकती तुलना: केंद्रीय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि "औरंगजेब मुस्लिम था यह भाव नहीं लाना है. हमने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया इसलिए नहीं कि वह मुस्लिम थे इसलिए क्योंकि वह देश प्रेमी थे. औरंगजेब अत्याचारी था, ऐसे लोगों के फोटो महाराष्ट्र में कैसे लग सकते हैं. जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को यातना दी, चमड़ी निकाली, बाल खींचे, आंखें गर्म सलाखों से फोड़ दी यह देश में नहीं चलेगा." कोल्हापुर की घटना में इंटेलीजेंस फेल होने के सवाल पर उन्होंने वार करते हुए कहा "समय-समय पर ऐसी घटनाएं होती है. यह कुछ राजनीतिक पार्टियां का षड्यंत्र है. विकास के मार्ग पर हम आगे नहीं निकले यही चाहते हैं. इन लोगों के लिए उनका परिवार ही देश है. ऐसे लोग औरंगजेब के संगठनों के लिए आशा की किरण हैं. संजय रावत जो कह रहे हैं वह जनता नहीं कह रही है इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज की औरंगजेब से देश में तुलना नहीं हो सकती."