ETV Bharat / state

अंतरिक्ष ने छू लिया 'आसमान': लगातार दूसरी बार बने JEE टॉपर - mp news

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मेन के मार्च में हुई परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं. जिसमें इंदौर के अंतरिक्ष गुप्ता ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित करते हुए पूरे प्रदेश में टॉप किया है.

Antkriksh Gupta wins
अंतरिक्ष गुप्ता ने मारी बाजी
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 12:28 PM IST

इंदौर। इंदौर के अंतरिक्ष गुप्ता ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित किया है. अतंरिक्ष ने मार्च में हुई जेईई मेन एग्जाम में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के मार्च में हुई परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं. इन परिणामों में अंतरिक्ष ने इसमें प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. फरवरी में आयोजित किए गए इस एग्जाम में अंतरिक्ष ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था.

  • दूसरी बार बने अंतरिक्ष प्रदेश के टॉपर

अंतरिक्ष गुप्ता जेईई मेन की फरवरी में आयोजित की गई परीक्षा में प्रदेश के टॉपर रहे थे. वहीं मार्च में आयोजित की गई परीक्षा में भी अंतरिक्ष शामिल हुए थे. अंतरिक्ष ने मार्च में आयोजित की गई परीक्षा में भी प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. लगातार दो बार अंतरिक्ष ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

  • पिछली बार से ज्यादा हासिल किए अंक

अंतरिक्ष गुप्ता लगातार दो बार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. फरवरी और मार्च में आयोजित की गई इन परीक्षाओं में अंतरिक्ष ने दोनों ही परीक्षा के परिणाम में मार्च में आयोजित की गई परीक्षा परिणाम में ज्यादा अंक हासिल किए गए हैं. फरवरी में आए परीक्षा परिणामों में अंतरिक्ष ने 99.951 अंक हासिल किए. वहीं मार्च में आयोजित की गई परीक्षा में 99.957 अंक हासिल किए गए हैं. अंतरिक्ष का कहना है कि मुख्य परीक्षा के दौरान इन अंको का काफी प्रभाव रहता है. ऐसे में बढ़े हुए अंक का उन्हें फायदा मिलेगा.

99.99 परसेंटाइल के साथ जेईई मेंस के प्रदेश टॉपर बने अंतरिक्ष गुप्ता

  • मुंबई आईआईटी से बीटेक करना चाहते हैं अंतरिक्ष

जेईई मेन परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले अंतरिक्ष गुप्ता का कहना है कि वह आईआईटी मुंबई में प्रवेश लेना चाहते हैं और वहां से बीटेक करना चाहते हैं. अंतरिक्ष के लगातार दोनों बार प्रदेश में टॉप करने को लेकर परिवार में काफी खुशी है. परिवार का कहना है कि अंतरिक्ष लगातार खुद की मेहनत से यह मुकाम हासिल कर रहा है. वर्तमान में उसका फोकस जेईई एडवांस के लिए है. वह उसके लिए भी कड़ी मेहनत कर रहा है. 99.99 परसेंटाइल के साथ अंतरिक्ष बने टॉपर जारी किया गया. परीक्षा परिणाम में 99.99 परसेंटाइल के साथ अंतरिक्ष गुप्ता ने जहां पहला स्थान हासिल किया. वहीं अंबर रघुवंशी को 99.90 परसेंटाइल प्राप्त हुए. वहीं वर्तमान में जारी किए गए परीक्षा परिणामों में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल हासिल किए हैं.

फरवरी में जारी किए गए परीक्षा परिणामों में शहर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा हासिल किए थे. जारी की गई नेशनल टॉपर लिस्ट में इस बार प्रदेश या शहर के किसी भी विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त नहीं किया है.

इंदौर। इंदौर के अंतरिक्ष गुप्ता ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित किया है. अतंरिक्ष ने मार्च में हुई जेईई मेन एग्जाम में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के मार्च में हुई परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं. इन परिणामों में अंतरिक्ष ने इसमें प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. फरवरी में आयोजित किए गए इस एग्जाम में अंतरिक्ष ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था.

  • दूसरी बार बने अंतरिक्ष प्रदेश के टॉपर

अंतरिक्ष गुप्ता जेईई मेन की फरवरी में आयोजित की गई परीक्षा में प्रदेश के टॉपर रहे थे. वहीं मार्च में आयोजित की गई परीक्षा में भी अंतरिक्ष शामिल हुए थे. अंतरिक्ष ने मार्च में आयोजित की गई परीक्षा में भी प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. लगातार दो बार अंतरिक्ष ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

  • पिछली बार से ज्यादा हासिल किए अंक

अंतरिक्ष गुप्ता लगातार दो बार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. फरवरी और मार्च में आयोजित की गई इन परीक्षाओं में अंतरिक्ष ने दोनों ही परीक्षा के परिणाम में मार्च में आयोजित की गई परीक्षा परिणाम में ज्यादा अंक हासिल किए गए हैं. फरवरी में आए परीक्षा परिणामों में अंतरिक्ष ने 99.951 अंक हासिल किए. वहीं मार्च में आयोजित की गई परीक्षा में 99.957 अंक हासिल किए गए हैं. अंतरिक्ष का कहना है कि मुख्य परीक्षा के दौरान इन अंको का काफी प्रभाव रहता है. ऐसे में बढ़े हुए अंक का उन्हें फायदा मिलेगा.

99.99 परसेंटाइल के साथ जेईई मेंस के प्रदेश टॉपर बने अंतरिक्ष गुप्ता

  • मुंबई आईआईटी से बीटेक करना चाहते हैं अंतरिक्ष

जेईई मेन परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले अंतरिक्ष गुप्ता का कहना है कि वह आईआईटी मुंबई में प्रवेश लेना चाहते हैं और वहां से बीटेक करना चाहते हैं. अंतरिक्ष के लगातार दोनों बार प्रदेश में टॉप करने को लेकर परिवार में काफी खुशी है. परिवार का कहना है कि अंतरिक्ष लगातार खुद की मेहनत से यह मुकाम हासिल कर रहा है. वर्तमान में उसका फोकस जेईई एडवांस के लिए है. वह उसके लिए भी कड़ी मेहनत कर रहा है. 99.99 परसेंटाइल के साथ अंतरिक्ष बने टॉपर जारी किया गया. परीक्षा परिणाम में 99.99 परसेंटाइल के साथ अंतरिक्ष गुप्ता ने जहां पहला स्थान हासिल किया. वहीं अंबर रघुवंशी को 99.90 परसेंटाइल प्राप्त हुए. वहीं वर्तमान में जारी किए गए परीक्षा परिणामों में 70 से अधिक विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल हासिल किए हैं.

फरवरी में जारी किए गए परीक्षा परिणामों में शहर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा हासिल किए थे. जारी की गई नेशनल टॉपर लिस्ट में इस बार प्रदेश या शहर के किसी भी विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.