ETV Bharat / state

Cyber crime Indore : BJP MLA रमेश मेंदोला की FaceBook आईडी हैक कर पार्टी विरोधी पोस्ट - Cyber crime Indore

बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला की फेसबुक वॉल पर आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं. बीजेपी विधायक ने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल से की है. राज्य साइबर सेल के एसपी से पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की है. (Hack Facebook ID BJP MLA Ramesh Mendola) (Anti party post by hacking Facebook ID)

Anti party post by hacking Facebook ID
विधायक मेंदोला की पोस्ट से छेड़छाड़
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 8:15 PM IST

इंदौर। बीजेपी में महापौर पद के लिए प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को घोषित कर दिया. वहीं महापौर पद के लिए इंदौर के विभिन्न नेता दावेदार के रूप में सामने आ रहे थे, जिसमें से एक बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल थे. लेकिन अचानक से पुष्यमित्र भार्गव का नाम सामने आने के बाद कई बीजेपी नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया. सबसे नजदीकी मुकाबला विधायक रमेश मेंदोला और अन्य नेताओं के बीच महापौर पद के लिए था.

विधायक मेंदोला की पोस्ट से छेड़छाड़ : इसी दौरान बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला महापौर प्रत्याशी के पद से वंचित रह गए, लेकिन उन्होंने पार्टी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए संबंधित व्यक्ति को पूरा सहयोग करने की बात कही और देर रात अपने फेसबुक पेज के माध्यम से प्रत्याशी भार्गव के साथ फोटो शेयर कर जिताने के साथ ही काम करने की बात कही. लेकिन देर रात विधायक रमेश मेंदोला द्वारा जिस तरह से फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई थी, उस पोस्ट में छेड़छाड़ कर विरोधी प्रत्याशी को जिताने की बात कहकर उसे वायरल कर दिया गया.

BJP MLA ramesh mendola Facebook hacked
रमेश मेंदोला की फेसबुक वॉल पर आपत्तिजनक शब्द

Urban Body Election 2022:मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान, मंथन के बाद महापौर और पार्षद पद के टिकट को लेकर बनी सहमति, नहीं फंसा कोई पेंच

सायबर से सेल की शिकायत : जब इस पूरे मामले की जानकारी बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल एसपी से की. फेसबुक पेज में जिस तरह से छेड़छाड़ कर पोस्ट डाली गई है उसकी भी इस आवेदन के साथ एसपी को दिए हैं और पूरे मामले में शीघ्र जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. (Hack Facebook ID BJP MLA Ramesh Mendola) (Anti party post by hacking Facebook ID)

इंदौर। बीजेपी में महापौर पद के लिए प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को घोषित कर दिया. वहीं महापौर पद के लिए इंदौर के विभिन्न नेता दावेदार के रूप में सामने आ रहे थे, जिसमें से एक बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल थे. लेकिन अचानक से पुष्यमित्र भार्गव का नाम सामने आने के बाद कई बीजेपी नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया. सबसे नजदीकी मुकाबला विधायक रमेश मेंदोला और अन्य नेताओं के बीच महापौर पद के लिए था.

विधायक मेंदोला की पोस्ट से छेड़छाड़ : इसी दौरान बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला महापौर प्रत्याशी के पद से वंचित रह गए, लेकिन उन्होंने पार्टी गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए संबंधित व्यक्ति को पूरा सहयोग करने की बात कही और देर रात अपने फेसबुक पेज के माध्यम से प्रत्याशी भार्गव के साथ फोटो शेयर कर जिताने के साथ ही काम करने की बात कही. लेकिन देर रात विधायक रमेश मेंदोला द्वारा जिस तरह से फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई थी, उस पोस्ट में छेड़छाड़ कर विरोधी प्रत्याशी को जिताने की बात कहकर उसे वायरल कर दिया गया.

BJP MLA ramesh mendola Facebook hacked
रमेश मेंदोला की फेसबुक वॉल पर आपत्तिजनक शब्द

Urban Body Election 2022:मंत्री भारत सिंह कुशवाह का बयान, मंथन के बाद महापौर और पार्षद पद के टिकट को लेकर बनी सहमति, नहीं फंसा कोई पेंच

सायबर से सेल की शिकायत : जब इस पूरे मामले की जानकारी बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत राज्य साइबर सेल एसपी से की. फेसबुक पेज में जिस तरह से छेड़छाड़ कर पोस्ट डाली गई है उसकी भी इस आवेदन के साथ एसपी को दिए हैं और पूरे मामले में शीघ्र जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. (Hack Facebook ID BJP MLA Ramesh Mendola) (Anti party post by hacking Facebook ID)

Last Updated : Jun 15, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.