इंदौर। सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन यात्रा इंदौर पहुंची. ये यात्रा गुरु नानक देव जी की जन्म स्थली पाकिस्तान के ननकाना साहिब से शुरू होकर महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों में जाएगी.
कीर्तन यात्रा में हस्तलिखित गुरु ग्रंथ साहिब, शस्त्र, खड़ाऊं और अन्य सामग्री के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ा. यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. ये यात्रा इमली साहिब गुरुद्वारा से शुरू हुई जो पंढरीनाथ, मोती तबेला, प्रताप नगर, माणिक बाग ब्रिज होते हुए गुरु अमरदास हाल पहुंची.
सुसज्जित वाहन में विराजमान श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे-आगे पंज प्यारे, विभिन्न गुरुद्वारों के शबद कीर्तन करते हुए जत्थे और धार्मिक धुन बजाते हुए सिख समाज के लोग यात्रा के आकर्षण का केंद्र रहे.
शिरोमणि अकाली गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर पंजाब के तत्वावधान में ये यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा में 20 वाहनों में 250 महिला-पुरुष श्रद्धालु साथ चल रहे हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से श्री गुरूसिंह सभा के साथ समस्त सिख समाज के लोग उपस्थित रहे.