इंदौर। पुलिस जीतू सोनी पर लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है. इसमें कई लोग रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुलिस की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में जीतू सोनी द्वारा एक पार्षद को धमकाने का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह ऑडियो दो साल पहले का बताया जा रहा है.
वायरल ऑडियो में जीतू बीजेपी पार्षद मनोज मिश्रा को धमका रहा है. मामले की शिकायत मनोज मिश्रा ने मल्हारगंज दर्ज भी करवाई थी. पार्षद का कहना है कि जीतू ने किसी काम को लेकर उसे फोन लगाया था, लेकिन कार्य अधिकार क्षेत्र में नहीं होने के चलते जीतू का काम नहीं किया गया. जिसे लेकर जीतू ने पार्षद को धमकाया और अपने अखबार में उसके खिलाफ खबर भी लगाई. वहीं 25 लाख रूपए की भी मांग की थी. मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें जीतू सोनी पर 40 से अधिक मामलों में विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जिनमें ब्लैकमेलिंग, वसूली, अवैध कब्जे, गैंगरेप सहित अन्य धाराएं शामिल हैं. जिसके चलते पुलिस ने जीतू पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है. इंदौर पुलिस ने जीतू को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की है.