इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.एक युवती द्वारा युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है.बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पूर्व में दोस्ती थी. हालांकि युवती ने युवक पर हमला क्यों किया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
नेहरू स्टेडियम के पास की वारदात : संयोगितागंज थाना क्षेत्र में यह घटना नेहरू स्टेडियम के पास की है. जहां रहने वाले सुमित नामक युवक को एक युवती द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया. तत्काल परिजन युवक को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसका उपचार जारी है.
सौतेला भाई करता रहा बहन से रेप, युवती का अबॉर्शन कराना पड़ा, आरोपी गिरफ्तार
चार दिन पहले युवती मनाने आई थी : घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक सुमित की उक्त युवती से दोस्ती थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां हो गईं. लेकिन 4 दिन पहले युवती घर भी आई थी. लेकिन सुमित नहीं मिला, जिसके बाद युवती ने मंगलवार सुबह आकर वारदात को अंजाम दिया. (Angry girl attacked on young man) (Girl attacked on young man with a knife)