इंदौर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले शत-प्रतिशत लोगों के वैक्सीनेशन का काम प्रदेश में युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच इंदौर में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य मंगलवार को पूरा कर लिया गया. यहा सभी लोगों को पहला टीका लग चुका है, जबकि इस उम्र की आधी से अधिक आबादी को दूसरा डोल लग चुका है. प्रदेश मंगलवार को भी 10 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
वैक्सीनेशन में तेजी
हालांकि, इससे पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था, जोकि अभी तक पूरा नहीं हो सका. प्रदेश में जिस रफ्तार से इन दिनों वैक्सीनेशन चल रहा है, उससे संभवत आगामी एक महीने में इस लक्ष्य के पूरा होने की संभावना है. जिसकी एक बड़ी बजह वैक्सीन की कमी भी बताई जा रही है.
तीन लाख से अधिक को लगा पहला डोज
वैक्सीनेशन को लेकर टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 60 से अधिक उम्र के 3 लाख 10 हजार 611 लोगों को टीका लग चुका है. उन्होंने बताया कि यहां निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन किया गया है. बात दें कि जिले में अभी तक 18 प्लस उम्र के 23 लाख 90 हजार 549 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है. जबकि, 5 लाख 81 हजार 835 को दूसरा डोज लगा चुका है.
सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश फिसड्डी! सिर्फ 48 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
वहीं दूसरी और प्रदेश में मंगलवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,91,767 हो गई है. प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही. मंगलवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा तेज रही. प्रदेश में मंगलवार को 22,142 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.