इंदौर। उज्जैन में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद दशहत का माहौल बन गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए प्रदेश में प्रमुख सचिव सहित सभी शासकीय और अर्ध शासकीय अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पतालों के साथ ही प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर भी जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उज्जैन में संदिग्ध मरीज को लेकर सरकार सतर्क हो चुकी है.
उज्जैन में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनके सैम्पल लेकर प्रदेश से बाहर भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी चीन और इस वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए हैं.
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण में सिर दर्द, बुखार, सांस में तकलीफ जैसी समस्याएं होती हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. इंदौर स्थित मेडिकल कॉलेज के डीन ओर जिला अस्पताल अधीक्षकों को संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
हरकत में आई कमलनाथ सरकार
चीन में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में उज्जैन में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई है और इस वायरस को प्रदेश में फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.