इंदौर। ब्रिटेन में कोरोना के दो स्ट्रेन मिलने के बाद भारत में भी इस नए संक्रमण को लेकर काफी चिंता जताई जा रही है. हालांकि कोरोना के घातक रूप से बचने के लिए ब्रिटेन से विगत दिनों आए यात्रियों की खोजबीन के साथ स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं इस वायरस को लेकर इंदौर एयरपोर्ट समेत स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इधर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्री से ब्रिटेन से आए हुए यात्रियों की सूची मांगी है. वही इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन को विगत दिनों ब्रिटेन से आए हुए यात्रियों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं.
अभी तक नहीं हुई मरीजों की पुष्टी
कोरोना के म्युटेंट रूप को लेकर इंदौर में अब खांसी चिंता जताई जा रही है. लिहाजा जिले के स्वास्थ्य अमले ने दो टीमें बनाकर विगत दिनों यूके से आए नागरिकों की जांच करते हुए उनके सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब भेजे थे. हालांकि इन संभावित मरीजों में से किसी को भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
इस मामले में सांसद शंकर लालवानी ने बताया इस नए संक्रमण से ग्रसित एक भी व्यक्ति के आने से कोरोना संक्रमण की तरह ही फिर विपरीत स्थितियां बन सकती हैं. जबकि अब धीरे धीरे कोरोना का संक्रमण नियंत्रित हो रहा है. उन्होंने बताया इंदौर एयरपोर्ट पर ऐसे तमाम संभावित यात्रियों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए हैं.
सांसद ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति ब्रिटेन से आकर अपनी यात्रा अथवा संक्रमण की स्थिति की जानकारी नहीं दे रहा है तो आसपास रहने वाले लोग इस आशय की सूचना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दे सकते हैं.
कल मिली थी 34 लोगों की सूची
इंदौर में देश के विभिन्न एयरपोर्ट से इंदौर और आसपास रहने वाले करीब 34 लोगों की सूची प्राप्त हुई है. ये यूनाइटेड किंगडम से इंदौर आए हैं. इनके RT-PCR टेस्ट के लिए 2 टीम लगाई गई थी इनमें से 24 यात्रियों के सैंपल लिए गए थे, जबकि शेष की तलाश के साथ स्क्रीनिंग की तैयारी की गई थी.