इंदौर। लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन ड्राई डे घोषित था. इस दिन पुलिस-प्रशासन ने शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद भी शहर के अमलतास होटल के संचालकों द्वारा धड़ल्ले से शराब और बीयर बेची गई.
खास बात तो ये है कि होटल संचालकों ने इस दौरान आम दिनों की तुलना में ज्यादा कीमत में शराब की बिक्री की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल का एक कर्मचारी दो बीयर की बोतलों को पेपर में लपेटकर बेच रहा है. कर्मचारी का कहना है कि उसने इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग को हजारों रूपए दिए हैं.
कर्मचारी के इस बयान ने पुलिस-प्रशासन की पोल खोल दी है. ड्राई डे पर धड़ल्ले से बेची जा रही शराब इसका जीता-जागता सबूत है. गौरतलब है कि अमलतास होटल के मालिक सुरेश भदौरिया पहले ही व्यापम घोटाला मामले में जेल में बंद है और सुप्रीम कोर्ट से भी उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई है. अब देखना ये होगा कि वीडियो आने के बाद प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा.