ETV Bharat / state

हवाई यात्रा करने वालों को आरोग्य सेतु एप और 311 एप डाउनलोड करना जरूरी - corona news indore

कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर प्रशासन ने एक और कदम उठाया है. फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को अब आरोग्य सेतु एप और 311 एप डाउनलोड करना पड़ेगा.

Air travelers must download Arogya bridge and 311 app in indore
हवाई यात्रियों को आरोग्य सेतु और 311 एप डाउनलोड करना जरूरी
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:12 AM IST

इंदौर। लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है. अब फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को आरोग्य सेतु और नगर निगम का 311 ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा एक फॉर्म भी भराया जा रहा है. जिसमें यात्री से किसी भी तरह का संक्रमण संबंधी जानकारी ली जा रही है.

एप डाउनलोड करने और फॉर्म भरने में लगने वाले समय को कम करने के लिए मंगलवार को एयरपोर्ट पर समन्वय बैठक हुई. इसमें एयरपोर्ट स्टाफ के साथ एयरलाइंस के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी शामिल हुए. एप डाउनलोड करने में यात्रियों को समय लग रहा है, दूसरा फॉर्म भरने में लगने वाले समय को कम करने के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर बढ़ाए जा रहे है. इसके लिए बुधवार से तीन की जगह पांच काउंटर होंगे. यात्रियों को परेशान न होना पड़े, इसलिए उन्हें टोकन दिए जाएंगे. स्क्रीन पर टोकन नंबर आने पर ही उन्हें काउंटर पर जाकर फॉर्म जमा करना है.

एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि सभी यात्रियों को इंदौर आने से पहले आरोग्य सेतु और 311 एप डाउनलोड करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए काउंटर बढ़ा रहे है. अलग से बैठने का इंतजाम भी कराया गया है. बता दें कि लॉक डाउन के बाद लगातार फ्लाइट सेवाओं और यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में संक्रमण से बचाव के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं.

इंदौर। लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है. अब फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को आरोग्य सेतु और नगर निगम का 311 ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा एक फॉर्म भी भराया जा रहा है. जिसमें यात्री से किसी भी तरह का संक्रमण संबंधी जानकारी ली जा रही है.

एप डाउनलोड करने और फॉर्म भरने में लगने वाले समय को कम करने के लिए मंगलवार को एयरपोर्ट पर समन्वय बैठक हुई. इसमें एयरपोर्ट स्टाफ के साथ एयरलाइंस के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी शामिल हुए. एप डाउनलोड करने में यात्रियों को समय लग रहा है, दूसरा फॉर्म भरने में लगने वाले समय को कम करने के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर बढ़ाए जा रहे है. इसके लिए बुधवार से तीन की जगह पांच काउंटर होंगे. यात्रियों को परेशान न होना पड़े, इसलिए उन्हें टोकन दिए जाएंगे. स्क्रीन पर टोकन नंबर आने पर ही उन्हें काउंटर पर जाकर फॉर्म जमा करना है.

एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि सभी यात्रियों को इंदौर आने से पहले आरोग्य सेतु और 311 एप डाउनलोड करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए काउंटर बढ़ा रहे है. अलग से बैठने का इंतजाम भी कराया गया है. बता दें कि लॉक डाउन के बाद लगातार फ्लाइट सेवाओं और यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में संक्रमण से बचाव के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.