ETV Bharat / state

सांसों की हवाई यात्रा! वायुसेना का विमान ऑक्सीजन के लिए टैंकर लेकर रवाना

बुधवार को तीन खाली टैंकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुए. इसमें से एक टैंकर 30 टन, दूसरा 24 टन और तीसरा टैंकर 16 टन का है.

Air Force aircraft leaves tanker
सांसों की हवाई यात्रा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:28 PM IST

इंदौर। कम होती सांसों को रोकने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति तेजी से करने के लिए वायुसेना के मालवाहक विमान से टैंकर लगातार जामनगर ले जाए जा रहे हैं. बुधवार को तीन खाली टैंकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुए. इसमें से एक टैंकर 30 टन, दूसरा 24 टन और तीसरा टैंकर 16 टन का है. मालवाहक विमान से तीनों टैंकर एक साथ जामनगर के लिए रवाना हो सकें. इसके लिए टैंकर के कुछ हिस्सों को एयरपोर्ट की फायर टीम ने काट कर अलग किया. ये वे बाहरी हिस्से थे, जिनके कारण तीसरा टैंकर प्लेन के भीतर जाने में दिक्कत कर रहा था.

Air Force aircraft leaves tanker
सांसों की हवाई यात्रा

Gwalior: महेश्वरी नर्सिंग होम प्रबंधक पर शव को बंधक बनाए रखने का आरोप, मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

23 अप्रैल से वायुसेना के साथ ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर से जामनगर ले जाने के काम कर रहा है. सामान्य तौर पर टैंकर इंदौर से रवाना होकर जामनगर से वापस आने में ढाई से तीन दिन का समय लगता है. ऐसे में अब यह टैंकर ऑक्सीजन लेकर 24 घंटे में ही इंदौर आ रहा है.

इंदौर। कम होती सांसों को रोकने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति तेजी से करने के लिए वायुसेना के मालवाहक विमान से टैंकर लगातार जामनगर ले जाए जा रहे हैं. बुधवार को तीन खाली टैंकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुए. इसमें से एक टैंकर 30 टन, दूसरा 24 टन और तीसरा टैंकर 16 टन का है. मालवाहक विमान से तीनों टैंकर एक साथ जामनगर के लिए रवाना हो सकें. इसके लिए टैंकर के कुछ हिस्सों को एयरपोर्ट की फायर टीम ने काट कर अलग किया. ये वे बाहरी हिस्से थे, जिनके कारण तीसरा टैंकर प्लेन के भीतर जाने में दिक्कत कर रहा था.

Air Force aircraft leaves tanker
सांसों की हवाई यात्रा

Gwalior: महेश्वरी नर्सिंग होम प्रबंधक पर शव को बंधक बनाए रखने का आरोप, मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सुलझा मामला

23 अप्रैल से वायुसेना के साथ ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर से जामनगर ले जाने के काम कर रहा है. सामान्य तौर पर टैंकर इंदौर से रवाना होकर जामनगर से वापस आने में ढाई से तीन दिन का समय लगता है. ऐसे में अब यह टैंकर ऑक्सीजन लेकर 24 घंटे में ही इंदौर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.