ETV Bharat / state

इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत, तेज गति से भेजे जा सकेंगे मालवा के उत्पाद - SpiceJet

इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत की गई है. जिससे मालवा के उत्पाद तेज गति से इंदौर से दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर भेजे जा सकेंगे.

इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 3:14 PM IST

इंदौर। जिले में अब मालवा के उत्पाद त्वरित गति से इंदौर से दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर भेजे जा सकेंगे. इसके लिए इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत हो गई है. स्पाइसजेट की बोइंग 737 फ्लाइट इंदौर से अब प्रतिदिन 20 टन सामान लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए उड़ान भर सकेगी.

इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत

15 दिनों की उड़ान की शुरुआत-
दरअसल इंदौर से एयर कार्गो के लिए स्पाइसजेट एयरवेज ने दिल्ली से इंदौर के लिए 15 दिनों की कार्गो उड़ान B737 के लिए नॉन शेड्यूल/ट्रायल के आधार पर परिचालन शुरू किया है. स्पाइसजेट इंदौर से अहमदाबाद, फिर पूणे और बंगलौर तक उसके बाद दिल्ली तक उड़ान भरेगी. जो 15 दिनों की उड़ान है. इस दौरान सामान की बुकिंग के आधार पर आकलन किया जाएगा.

व्यापारियों ने ली राहत की सांस-
नियमित बुकिंग होने की स्थिति में इंदौर से यह सेवा स्थाई रूप से स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों को मिल सकेगी. गौरतलब है इंदौर में लंबे समय से एयर कार्गो की सेवा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था. बड़े पैमाने पर यहां के नमकीन, फूल समेत अन्य उत्पादों की मांग विदेशों में है. जिसे त्वरित भेजने में अब तक परेशानी आती रही है, हालांकि अब एयरकार्गो शुरू हो गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली है.

एयर कार्गो की इंदौर से सेवा लगातार रहेगी जारी-
फ्लाइट के आते ही इंदौर एयरपोर्ट पर DGM, ATC और मैनेजर फायर ने स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान सेवा के शुरू होने पर AAI की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गई. इंदौर में यह सेवा अब लगातार जारी रहे इसके लिए अगले सप्ताह एयरलाइंस, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स और इच्छुक व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जल्दी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे बुकिंग सुचारू रूप से जारी रहे.

इंदौर। जिले में अब मालवा के उत्पाद त्वरित गति से इंदौर से दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर भेजे जा सकेंगे. इसके लिए इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत हो गई है. स्पाइसजेट की बोइंग 737 फ्लाइट इंदौर से अब प्रतिदिन 20 टन सामान लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए उड़ान भर सकेगी.

इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत

15 दिनों की उड़ान की शुरुआत-
दरअसल इंदौर से एयर कार्गो के लिए स्पाइसजेट एयरवेज ने दिल्ली से इंदौर के लिए 15 दिनों की कार्गो उड़ान B737 के लिए नॉन शेड्यूल/ट्रायल के आधार पर परिचालन शुरू किया है. स्पाइसजेट इंदौर से अहमदाबाद, फिर पूणे और बंगलौर तक उसके बाद दिल्ली तक उड़ान भरेगी. जो 15 दिनों की उड़ान है. इस दौरान सामान की बुकिंग के आधार पर आकलन किया जाएगा.

व्यापारियों ने ली राहत की सांस-
नियमित बुकिंग होने की स्थिति में इंदौर से यह सेवा स्थाई रूप से स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों को मिल सकेगी. गौरतलब है इंदौर में लंबे समय से एयर कार्गो की सेवा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था. बड़े पैमाने पर यहां के नमकीन, फूल समेत अन्य उत्पादों की मांग विदेशों में है. जिसे त्वरित भेजने में अब तक परेशानी आती रही है, हालांकि अब एयरकार्गो शुरू हो गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली है.

एयर कार्गो की इंदौर से सेवा लगातार रहेगी जारी-
फ्लाइट के आते ही इंदौर एयरपोर्ट पर DGM, ATC और मैनेजर फायर ने स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान सेवा के शुरू होने पर AAI की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गई. इंदौर में यह सेवा अब लगातार जारी रहे इसके लिए अगले सप्ताह एयरलाइंस, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स और इच्छुक व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जल्दी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे बुकिंग सुचारू रूप से जारी रहे.

Intro:अब मालवा के उत्पाद त्वरित गति से इंदौर से दिल्ली अहमदाबाद और अन्य स्थानों पर भेजे जा सकेंगे इसके लिए इंदौर से एयर कार्गो की शुरुआत आज से हो गई स्पाइसजेट की बोइंग 737 फ्लाइट इंदौर से अब प्रतिदिन 20 टन सामान लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए उड़ान भर सकेगीBody:दरअसल इंदौर से एयर कार्गो के लिए स्पाइसजेट एयरवेज ने दिल्ली से इंदौर के लिए 15 दिनों की कार्गो उड़ान B737 के लिए नॉन शेड्यूल / ट्रायल के आधार पर परिचालन शुरू किया है । स्पाइसजेट की उड़ान इंदौर से अहमदाबाद और फिर पुणे और बंगलौर तक और फिर दिल्ली तक। यह 15 दिनों की उड़ान है, इस दौरान सामान की बुकिंग के आधार पर आकलन किया जाएगा कि प्रतिदिन इससे कम या इससे अधिक माल आ रहा है नियमित बुकिंग होने की स्थिति में इंदौर से यह सेवा स्थाई रूप से स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों को मिल सकेगी गौरतलब है इंदौर में लंबे समय से एयर कार्गो की सेवा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है बड़े पैमाने पर यहां के नमकीन फूल समेत अन्य उत्पादों की मांग विदेशों में है जिसे त्वरित भेजने में अब तक परेशानी आती रही है हालांकि अब जबकि एयरकार्गो शुरू हो गया है तो लोगों ने राहत की सांस ली है आज फ्लाइट के आते ही इंदौर एयरपोर्ट पर DGM ATC और मैनेजर फायर ने स्पाइसजेट के चालक दल के सदस्यों का स्वागत किया गया इस दौरान इस सेवा के शुरू होने पर AAI की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गई इंदौर में यह सेवा अब लगातार जारी रहे इसके लिए अगले सप्ताह एयरलाइंस, एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स और इच्छुक व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जल्दी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिससे बुकिंग सुचारू रूप से जारी रहे Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.