इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते दिनों व्यापमं द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच को लेकर प्रदेश भर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को छात्रों ने जेल भरो आंदोलन किया और पुलिस ने 60 से अधिक छात्रों को प्रतिबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार भी किया.
छात्र लगातार व्यापमं के विरोध में कर रहे प्रदर्शन
एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में कृषि छात्रों ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने के आरोप लगाए हैं. छात्र 10 और 11 फरवरी को हुई कृषि भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत छात्रों ने मंगलवार को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी. जेल भरो आंदोलन के चलते इंदौर के कृषि महाविद्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इंदौर कृषि कॉलेज के बाहर कई छात्र पहुंचे और पीईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों द्वारा पूर्व में भी कई विरोध प्रदर्शन किए गए हैं.
व्यापमं घोटाला: STF ने दर्ज की चार नई FIR, पुलिस भर्ती और पीएमटी परीक्षा से जुड़ा है मामला
छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन को पुलिस ने रोका
कृषि महाविद्यालय के बाहर बैठे छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र विरोध प्रदर्शन करने के लिए कृषि महाविद्यालय से कलेक्टर की ओर रवाना हुए. प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस बल द्वारा रास्ते में ही रोक कर प्रदर्शन खत्म करने की बात कही. यह प्रदर्शन खत्म नहीं किए जाने पर पुलिस बल द्वारा छात्रों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के चलते गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि वर्तमान में शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू है.
60 से अधिक छात्रों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार वर्तमान में किसी भी तरह के प्रदर्शन या जुलूस की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में छात्रों द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन किया जा रहा था. बिना अनुमति के प्रदर्शन को लेकर छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान छात्रों और पुलिस बल के बीच जमकर बहस और झूमा झटकी भी हुई. छात्रों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध भी किया. हालांकि पुलिस बल द्वारा छात्रों को गिरफ्तार कर मौके से रवाना किया गया.
मामले में छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही पूरे मामले में शासन और जांच एजेंसी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी समय में छात्र उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही 23 मार्च को छात्र फांसी दो आंदोलन भी करने की चेतावनी दी है.