ETV Bharat / state

UNLOCK INDORE:ओपन बुक परीक्षाओं की तैयारी में जुटा DAVV

शहर में अनलॉक के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने छात्रों की ओपन बुक परीक्षा कराने की तैयारी करना शुरु कर दिया है.जून, जुलाई और अगस्त तक करा ली जाएंगी. इसको लेकर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम भी शुरु कर दिया गया है.

davv starts preparing for open book exam
ओपन बुक परीक्षाओं की तैयारी में जुटा DAVV
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:46 PM IST

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शासन और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर शहर में लॉकडाउन लगाया गया था. इंदौर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब संक्रमण में कमी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. 1 जून से 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालयों को खोला गया है. कार्यालय खुलने के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है.

ओपन बुक परीक्षा आयोजित करेगा विश्वविद्यालय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार 15 जून के लगभग यूजी फाइनल ईयर, पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर और एमकॉम एमएससी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा शामिल है. वहीं शेष परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. अगस्त महीने के पहले सप्ताह तक सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

DAVV ने जारी किया परीक्षा फॉर्म, 31 मई को जमा करने की आखिरी तारीख

प्रश्न पत्र तैयार करने में जुटा विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रश्न पत्र तैयार करने में जुट गया है. कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार लॉकडाउन लगने के पूर्व की गई परीक्षा की तैयारी के दौरान कुछ प्रश्न पत्र तैयार कर लिए गए थे. कुछ प्रश्न पत्र तैयार किए जा रहे हैं. प्रश्न पत्र तैयार करने का काम जारी है. जल्द ही परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्र तैयार कर दिए जाएंगे. ओपन बुक परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न पत्र एक साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. छात्रों को इन प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 5 से 7 दिनों का समय दिया जाएगा.

परीक्षा विभाग जुटा तैयारियों में

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा कार्यालय खुलने के साथ ही परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी गई है. जल्द ही परीक्षा संबंधित सभी प्रश्न पत्र को तैयार करने की कवायद की जा रही है. राज्य शासन के निर्देशों पर जहां यूजी ओर पीजी के कुछ परीक्षाएं जून में आयोजित कराई जाएगी .बाकी बची परीक्षाएं जुलाई में आयोजित कराई जाएगी. जल्द से जल्द समस्त परीक्षाएं आयोजित कराने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की कवायद विश्वविद्यालय कर रहा है. ताकि नवीन शिक्षा सत्र में छात्रों को सुविधा हो सके.

इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शासन और स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर शहर में लॉकडाउन लगाया गया था. इंदौर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब संक्रमण में कमी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. 1 जून से 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालयों को खोला गया है. कार्यालय खुलने के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है.

ओपन बुक परीक्षा आयोजित करेगा विश्वविद्यालय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार 15 जून के लगभग यूजी फाइनल ईयर, पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर और एमकॉम एमएससी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा शामिल है. वहीं शेष परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. अगस्त महीने के पहले सप्ताह तक सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

DAVV ने जारी किया परीक्षा फॉर्म, 31 मई को जमा करने की आखिरी तारीख

प्रश्न पत्र तैयार करने में जुटा विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रश्न पत्र तैयार करने में जुट गया है. कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार लॉकडाउन लगने के पूर्व की गई परीक्षा की तैयारी के दौरान कुछ प्रश्न पत्र तैयार कर लिए गए थे. कुछ प्रश्न पत्र तैयार किए जा रहे हैं. प्रश्न पत्र तैयार करने का काम जारी है. जल्द ही परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्र तैयार कर दिए जाएंगे. ओपन बुक परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न पत्र एक साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. छात्रों को इन प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 5 से 7 दिनों का समय दिया जाएगा.

परीक्षा विभाग जुटा तैयारियों में

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा कार्यालय खुलने के साथ ही परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी गई है. जल्द ही परीक्षा संबंधित सभी प्रश्न पत्र को तैयार करने की कवायद की जा रही है. राज्य शासन के निर्देशों पर जहां यूजी ओर पीजी के कुछ परीक्षाएं जून में आयोजित कराई जाएगी .बाकी बची परीक्षाएं जुलाई में आयोजित कराई जाएगी. जल्द से जल्द समस्त परीक्षाएं आयोजित कराने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की कवायद विश्वविद्यालय कर रहा है. ताकि नवीन शिक्षा सत्र में छात्रों को सुविधा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.