ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा की महापुराण अब इंदौर के देपालपुर में, व्यापक स्तर पर रूट डायवर्ट, पार्किंग तय - पं. प्रदीप मिस्रा की कथा इंदौर में

राजधानी भोपाल से सटे सीहोर में महाशिवरात्रि पर शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने के बाद मचे बवाल के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा अब इंदौर के देपालपुर में होने जा रही है. सीहोर की घटना से सबक ले चुका प्रशासन इस बार सतर्क है. व्यापक स्तर रूट डायवर्ट करने के अलावा पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ( pt. Pradeep mishra shivmahapuran in indore)

pt. Pradeep Mishra
पं. प्रदीप मिश्रा
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 1:58 PM IST

इंदौर. प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) द्वारा 24 अवतार मंदिर प्रागंण देपालपुर में 9 से 15 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन एक लाख भक्तों के आने की संभावना है. देपालपुर कस्बे की संकरी गलियां होने व भारी बड़ी संख्या वाहन आने के कारण भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाई है.

देपालपुर में वाहनों का प्रवेश बंद

देपालपुर में सभी प्रकार के भारी वाहन 8 मार्च दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक 16 मार्च 2022 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. जिन भारी वाहन चालकों को उज्जैन से इंगोरिया, गौतमपुरा होकर देपालपुर से बेटमा जाना है, उन्हें इंगोरिया से डायवर्ट किया गया है. ये वाहन इंगोरिया से बडनगर होकर सादलपुर होते हुये बेटमा जा सकते हैं. जिन भारी वाहन चालकों को गांधी नगर से हातोद देपालपुर होते हुए बेटमा होकर गौतमपुरा की ओर जाना है, वे वाहन गांधीनगर चौराहे से उज्जैन होते जाएंगे. इन्दौर से बेटमा को जाने वाले वाहन सुपर कॉरिडोर होकर बेटमा जाएंगे. जो वाहन धार से बेटमा देपालपुर होते इन्दौर जाना चाहते हैं, वे उक्त वाहन बेटमा से डायवर्ट कर इन्दौर जाएंगे.

रुद्राक्ष महोत्सव के घमासान में उमा भारती की एंट्री, बोलीं दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें शिवराज सिंह

ये है श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था

जो श्रद्धालु इन्दौर तरफ से देपालपुर शिव पुराण कथा में शामिल होना चाहते हैं, उनके चार पहिया वाहन कार/जीप की पार्किंग व्यवस्था मंदिर प्रांगण के सामने अनिल राठौर के खेत में की गई है. भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मॉडल स्कूल इन्दौर रोड पर की गई है. दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था रेस्ट हाउस के सामने पीयूष विजयवर्गीय के मैदान में गई है. जो श्रद्धालु बेटमा तरफ से देपालपुर शिव पुराण कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके चार पहिया व दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था बेटमा रोड स्थित निरंजन ठाकुर कॉलोनी की गई है. जो श्रद्धालु गौतमपुरा तरफ से देपालपुर शिव पुराण कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके भारी वाहन की पार्किंग व्यवस्था गौतमपुरा रोड स्थित जायसवाल के खेत में की गई है. चार पहिया वाहन कार/जीप की पार्किंग व्यवस्था तहसील परिसर देपालपुर में की गई है. फैसूर जिला धार के चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था खजराया रोड स्थित संजय सिंह व कैलाश गौड के खेत में की गई है.

ग्राम अटाहेडा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा

सांवेर तरफ से वाहनों की संख्या अधिक होने पर ग्राम अटाहेडा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा तथा उक्त वाहनों को ग्राम आगरा होते हुए विशाल पटेल वेयर हाउस के पास मैदान पर पार्किंग की जायेगी. बेटमा तरफ से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने पर ग्राम खडी से वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा. उक्त वाहनों को ग्राम चांदेर होते हुये खजराया रोड पर कैलाश गौड के खेत पर पार्किंग की जायेगी. यदि गौतमपुरा रोड पर पार्किंग भरती है तो गोकलपुर से आने वाला ट्रैफिक नाके से डायवर्ट होता हुआ ग्राम अटाहेडा होता हुआ ग्राम आगरा से देपालपुर आयेगा. (Pandit Pradeep mishra shivmahapuran in indore)

इंदौर. प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) द्वारा 24 अवतार मंदिर प्रागंण देपालपुर में 9 से 15 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन एक लाख भक्तों के आने की संभावना है. देपालपुर कस्बे की संकरी गलियां होने व भारी बड़ी संख्या वाहन आने के कारण भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाई है.

देपालपुर में वाहनों का प्रवेश बंद

देपालपुर में सभी प्रकार के भारी वाहन 8 मार्च दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक 16 मार्च 2022 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. जिन भारी वाहन चालकों को उज्जैन से इंगोरिया, गौतमपुरा होकर देपालपुर से बेटमा जाना है, उन्हें इंगोरिया से डायवर्ट किया गया है. ये वाहन इंगोरिया से बडनगर होकर सादलपुर होते हुये बेटमा जा सकते हैं. जिन भारी वाहन चालकों को गांधी नगर से हातोद देपालपुर होते हुए बेटमा होकर गौतमपुरा की ओर जाना है, वे वाहन गांधीनगर चौराहे से उज्जैन होते जाएंगे. इन्दौर से बेटमा को जाने वाले वाहन सुपर कॉरिडोर होकर बेटमा जाएंगे. जो वाहन धार से बेटमा देपालपुर होते इन्दौर जाना चाहते हैं, वे उक्त वाहन बेटमा से डायवर्ट कर इन्दौर जाएंगे.

रुद्राक्ष महोत्सव के घमासान में उमा भारती की एंट्री, बोलीं दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें शिवराज सिंह

ये है श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था

जो श्रद्धालु इन्दौर तरफ से देपालपुर शिव पुराण कथा में शामिल होना चाहते हैं, उनके चार पहिया वाहन कार/जीप की पार्किंग व्यवस्था मंदिर प्रांगण के सामने अनिल राठौर के खेत में की गई है. भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मॉडल स्कूल इन्दौर रोड पर की गई है. दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था रेस्ट हाउस के सामने पीयूष विजयवर्गीय के मैदान में गई है. जो श्रद्धालु बेटमा तरफ से देपालपुर शिव पुराण कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके चार पहिया व दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था बेटमा रोड स्थित निरंजन ठाकुर कॉलोनी की गई है. जो श्रद्धालु गौतमपुरा तरफ से देपालपुर शिव पुराण कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके भारी वाहन की पार्किंग व्यवस्था गौतमपुरा रोड स्थित जायसवाल के खेत में की गई है. चार पहिया वाहन कार/जीप की पार्किंग व्यवस्था तहसील परिसर देपालपुर में की गई है. फैसूर जिला धार के चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था खजराया रोड स्थित संजय सिंह व कैलाश गौड के खेत में की गई है.

ग्राम अटाहेडा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा

सांवेर तरफ से वाहनों की संख्या अधिक होने पर ग्राम अटाहेडा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा तथा उक्त वाहनों को ग्राम आगरा होते हुए विशाल पटेल वेयर हाउस के पास मैदान पर पार्किंग की जायेगी. बेटमा तरफ से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने पर ग्राम खडी से वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा. उक्त वाहनों को ग्राम चांदेर होते हुये खजराया रोड पर कैलाश गौड के खेत पर पार्किंग की जायेगी. यदि गौतमपुरा रोड पर पार्किंग भरती है तो गोकलपुर से आने वाला ट्रैफिक नाके से डायवर्ट होता हुआ ग्राम अटाहेडा होता हुआ ग्राम आगरा से देपालपुर आयेगा. (Pandit Pradeep mishra shivmahapuran in indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.