इंदौर। देशभर में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए राशि संग्रहण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में हिंदू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. दरअसल, इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज परिसर में यूनाइटेड चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने संस्था साझा संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी और क्रिश्चियन संस्था के सचिव स्टीफन सिंह मौजूद रहे.
इस दौरान क्रिश्चियन समाज के लोग भी राम मंदिर के निर्माण के लिए 21000 रूपये का चेक सांसद शंकर लालवानी को सौंपा. बता दें कि इससे पहले इंदौर के खजराना क्षेत्र में मुस्लिमों ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 11,000 रुपये की सहयोग राशि सांसद शंकर लालवानी को सौंपी थी.