इंदौर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया, लेकिन पांचवें चरण में काफी छूट दे दी गई है. जिसके चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी में करीब 2 माह के बाद सड़कों पर भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही देखने को मिली. वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सिग्नल बंद होने के चलते कई बार वाहन इकट्ठे खड़े नजर आए.
जिला प्रशासन द्वारा शहर को 4 जोन में बांटा गया है. इन जोनों में अलग-अलग तरह की रियायतें दी गई हैं. जिसके चलते आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही देखने को मिली. वहीं ट्रैफिक सिग्नल बंद होने से चौराहों में वाहन गुत्थमगुत्था करते नजर आए. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.