इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने एक ओर जहां यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया में CET (common entrance test) को निरस्त कर दिया है, वहीं अब तक CET को लेकर कोर्ट से भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. ऐसे में अब वर्तमान में यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स में मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एक नई नीति तैयार की जा रही है.
कोरोना काल में निरस्त किया है CET
जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जिन विषयों में CET के जरिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जानी थी, अब वह प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर संपन्न कराई जाएगी. DAVV की कुलपति रेणु जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी के चलते CET परीक्षा को निरस्त किया गया है.
मामले में कोर्ट से भी निर्णय आना बाकी है. यूनिवर्सिटी अब प्रवेश प्रक्रिया में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की तैयारी कर रहा है. मेरिट के लिए 10वीं और 12वीं के अंकों को आधार बनाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चालबाज पुलिसः फर्जी चालानी कार्रवाई, एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
DAVV की कुलपति रेणु जैन ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट के आधार पर जिन छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा उनमें 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. 10वीं और 12वीं के आधार पर मेरिट तैयार करने का उद्देश्य केवल गुणवत्ता बनाए रखना है, ताकि सभी छात्रों का प्रवेश हो सके.