ETV Bharat / state

गुंडों-माफिया के अवैध कब्जों पर निगम की कार्रवाई लगातार जारी, आगामी आदेश तक नहीं होगी बंद

इंदौर में गुंडों के बढ़ते आतंक को नेस्तनाबूद करने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहा है, और ये कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से जारी है और जो आगामी आदेश तक जारी रहेगी.

Indore
इंदौर नगर निगम की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:57 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुंडों और माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस और नगर निगम ने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सात-सात ऐसे गुंडे चिह्नित किए हैं, जिन पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. इससे पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, प्यारे मियां और अश्विन सिरोलिया के अवैध निर्माण व अतिक्रमण तोड़े जा चुके हैं. वही आगामी आदेश तक कार्रवाई जारी रहेगी.

बुधवार को इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद चंदनवाला के अवैध कब्जे को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर गिराया था, साजिद चंदनवाला के अवैध निर्माणों पर पहले भी कार्रवाई हुई है. वहीं शुक्रवार को यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां का लालाराम नगर स्थित घर गिराया गया था तो, शनिवार सुबह नगर निगम की टीम ने शेख मुख्तियार के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया. जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम टीम ने विजय नगर थाना क्षेत्र में शेख मुख्तियार द्वारा किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया.

शेख मुख्तियार पर कार्रवाई

नगर निगम के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई की तैयारी बुधवार रात से ही शुरू कर दी गई थी. शुक्रवार को निगम के कर्मचारी, उनके साथ तोड़फोड़ के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर मौके पर पहुंचे. सबसे पहले राधिका कुंज में शेख मुख्तियार के ग्रीन बेल्ट पर बने गोदाम और दुकानों को निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. पहले भी निगम मुख्तियार के अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन उसने वहां दोबारा कब्जे कर लिए थे. कार्रवाई के दौरान निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे भी पुलिस बल और निगमकर्मियों के साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़े-गुंडों के अवैध मकानों पर चला निगम का बुलडोजर, कई मकान ध्वस्त

पहले भी हो चुकी है शेख मुख्तियार पर कार्रवाई

इससे पहले भी शेख मुख्तियार के खिलाफ पुलिस और नगर निगम कार्रवाई कर चुका है, शेख मुख्तियार उस समय चर्चा में आया था, जब उसने एक नाबालिक को कमोड का गंदा पानी पिलाने का कृत्य किया था और उसका वीडियो वायरल होने के बाद वह पुलिस की निगाहों में आया था, पिछले वर्ष भी नगर निगम की टीम ने इस क्षेत्र में 6 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था.

प्यारे मियां के ठिकाने ध्वस्त

इंदौर में माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई के चलते नगर निगम ने शुक्रवार को स्थानीय गुंडे मनोहर वर्मा और लकी वर्मा के अवैध मकानों को ध्वस्त किया. दोनों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़, लूट और बलवा जैसे करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं. इसके बाद नगर निगम का रिमूवल अमला शहर के लालाराम नगर में पहुंचा. यहां प्लॉट नंबर 29 पर बने आलीशान बंगले में निगम की टीम ने जैसे ही दस्तक दी और प्यारे मियां द्वारा तैयार आलीशान बंगले में बनी ऐशगाह को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. यहां मौजूद पुलिस की टीम को ताश के पत्तों के अलावा सजावटी तलवारें शेरों के साथ लड़कियों के फोटो आदि सामग्री भी मिली है. जिसे जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-प्यारे मियां के ठिकाने पर चला निगम का बुलडोजर, शराब की बोतलें और अय्याशी की सामग्री बरामद

निगम की कार्रवाई के बाद हुआ मामला दर्ज

इस कार्रवाई के बाद प्यारे मियां पर रविवार सुबह ही एक और मामला दर्ज हुआ है. राजधानी भोपाल में पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार के मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ पलासिया थाना पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है. बता दें, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पलासिया थाना क्षेत्र स्थित प्यारे मियां के मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस पूरे मामले में जब टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो प्यारे मियां के घर में बड़ी मात्रा में शराब की बोतले व कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री टीम ने बरामद की है. जिसके बाद जिला प्रशासन की शिकायत पर पलासिया थाना पुलिस ने एक और मामले में प्यारे मियां के खिलाफ दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

पढ़े-प्यारे मियां के खिलाफ एक और मामला दर्ज, आबकारी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि पुलिस और नगर निगम ने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सात-सात ऐसे गुंडे चिह्नित किए हैं, जिन पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. इससे पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, प्यारे मियां और अश्विन सिरोलिया के अवैध निर्माण व अतिक्रमण तोड़े जा चुके हैं. वही आगामी आदेश तक कार्रवाई लगातार चलेगी. प्रदेश के भोपाल व ग्वालियर समेत सभी बड़े शहरों में राज्य सरकार के निर्देश पर गुंडों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है.

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुंडों और माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस और नगर निगम ने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सात-सात ऐसे गुंडे चिह्नित किए हैं, जिन पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. इससे पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, प्यारे मियां और अश्विन सिरोलिया के अवैध निर्माण व अतिक्रमण तोड़े जा चुके हैं. वही आगामी आदेश तक कार्रवाई जारी रहेगी.

बुधवार को इंदौर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद चंदनवाला के अवैध कब्जे को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर गिराया था, साजिद चंदनवाला के अवैध निर्माणों पर पहले भी कार्रवाई हुई है. वहीं शुक्रवार को यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां का लालाराम नगर स्थित घर गिराया गया था तो, शनिवार सुबह नगर निगम की टीम ने शेख मुख्तियार के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया. जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर नगर निगम टीम ने विजय नगर थाना क्षेत्र में शेख मुख्तियार द्वारा किए गए अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया.

शेख मुख्तियार पर कार्रवाई

नगर निगम के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई की तैयारी बुधवार रात से ही शुरू कर दी गई थी. शुक्रवार को निगम के कर्मचारी, उनके साथ तोड़फोड़ के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर मौके पर पहुंचे. सबसे पहले राधिका कुंज में शेख मुख्तियार के ग्रीन बेल्ट पर बने गोदाम और दुकानों को निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. पहले भी निगम मुख्तियार के अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन उसने वहां दोबारा कब्जे कर लिए थे. कार्रवाई के दौरान निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे भी पुलिस बल और निगमकर्मियों के साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़े-गुंडों के अवैध मकानों पर चला निगम का बुलडोजर, कई मकान ध्वस्त

पहले भी हो चुकी है शेख मुख्तियार पर कार्रवाई

इससे पहले भी शेख मुख्तियार के खिलाफ पुलिस और नगर निगम कार्रवाई कर चुका है, शेख मुख्तियार उस समय चर्चा में आया था, जब उसने एक नाबालिक को कमोड का गंदा पानी पिलाने का कृत्य किया था और उसका वीडियो वायरल होने के बाद वह पुलिस की निगाहों में आया था, पिछले वर्ष भी नगर निगम की टीम ने इस क्षेत्र में 6 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था.

प्यारे मियां के ठिकाने ध्वस्त

इंदौर में माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई के चलते नगर निगम ने शुक्रवार को स्थानीय गुंडे मनोहर वर्मा और लकी वर्मा के अवैध मकानों को ध्वस्त किया. दोनों के खिलाफ हत्या, छेड़छाड़, लूट और बलवा जैसे करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं. इसके बाद नगर निगम का रिमूवल अमला शहर के लालाराम नगर में पहुंचा. यहां प्लॉट नंबर 29 पर बने आलीशान बंगले में निगम की टीम ने जैसे ही दस्तक दी और प्यारे मियां द्वारा तैयार आलीशान बंगले में बनी ऐशगाह को नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया. यहां मौजूद पुलिस की टीम को ताश के पत्तों के अलावा सजावटी तलवारें शेरों के साथ लड़कियों के फोटो आदि सामग्री भी मिली है. जिसे जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-प्यारे मियां के ठिकाने पर चला निगम का बुलडोजर, शराब की बोतलें और अय्याशी की सामग्री बरामद

निगम की कार्रवाई के बाद हुआ मामला दर्ज

इस कार्रवाई के बाद प्यारे मियां पर रविवार सुबह ही एक और मामला दर्ज हुआ है. राजधानी भोपाल में पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार के मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ पलासिया थाना पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है. बता दें, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पलासिया थाना क्षेत्र स्थित प्यारे मियां के मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस पूरे मामले में जब टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो प्यारे मियां के घर में बड़ी मात्रा में शराब की बोतले व कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री टीम ने बरामद की है. जिसके बाद जिला प्रशासन की शिकायत पर पलासिया थाना पुलिस ने एक और मामले में प्यारे मियां के खिलाफ दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

पढ़े-प्यारे मियां के खिलाफ एक और मामला दर्ज, आबकारी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि पुलिस और नगर निगम ने पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के सात-सात ऐसे गुंडे चिह्नित किए हैं, जिन पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. इससे पहले साजिद चंदनवाला, जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े, अरुण वर्मा, लकी वर्मा, प्यारे मियां और अश्विन सिरोलिया के अवैध निर्माण व अतिक्रमण तोड़े जा चुके हैं. वही आगामी आदेश तक कार्रवाई लगातार चलेगी. प्रदेश के भोपाल व ग्वालियर समेत सभी बड़े शहरों में राज्य सरकार के निर्देश पर गुंडों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण तोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.