इंदौर। इंदौर में नशा माफिया और राशन माफिया के बाद अब भू-माफियाओं के अवैध निर्माणों को जमींदोज करने का काम प्रशासन ने शुरू किया है. इसी कड़ी में रविवार को खजराना थाना क्षेत्र की हिना पैलेस कॉलोनी पर नगर निगम का बुलडोजर चलाया गया. खजराना गणेश मंदिर से लगी इस जमीन पर दीपक जैन कब्जा कर रखा था. लगभग 15 साल पहले इस अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.
नगर निगम प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इंदौर की हिना पैलेस कॉलोनी में अवैध तौर पर निर्माण की गई बाउंड्री वॉल को गिराने का काम रविवार सुबह शुरू किया गया इस जमीन पर बनाई गई बाउंड्री वॉल को गिराने में प्रशासन को लगभग 2 दिन का समय लगेगा नगर निगम के 100 कर्मचारियों और 2 पोकलेन मशीनों की मदद से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. बाउंड्री वॉल गिराने के बाद आसपास की कॉलोनियों के रास्ते भी अब खुले नजर आ रहे हैं, जो कि पहले भू माफियाओं के द्वारा बंद कर दिए गए थे.
ड्रग्स सरगना सोहेल सलीम का आशियाना नेस्तनाबूद
15 साल पहले हुआ था अवैध कॉलोनी का निर्माण
दरअसल लगभग 15 साल पहले 2.600 हेक्टेयर में इस अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस जमीन को अलग-अलग गृह निर्माण समितियों को भी बेचा गया. गृह निर्माण सोसाइटियों ने कई हितग्राहियों को प्लॉट भी भेजे गए, लेकिन आज तक हितग्राही पूरा पैसा देने के बाद भी प्लॉट पर कब्जा प्राप्त नहीं कर पाए. इस मामले में जिला प्रशासन ने हाल ही में 7 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है. इसके साथ ही मुख्य आरोपी दीपक जैन मतदान के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की गई है.