इंदौर। पलासिया थाने के तीन पुलिसकर्मियों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर युवक से वसूली करना महंगा पड़ गया. एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी एक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर थाने लाए और पैसे देने का दबाव बनाने लगे. जब मामले की भनक आला अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने जांच के बाद दोषी तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की.
मामले में दोषी पुलिसकर्मियों की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों तक पहुंची, जिसके आधार पर कार्रवाई की गयी.