ETV Bharat / state

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - accused who killed youth arrested

इंदौर में हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की महिला मित्र से बात करने के चलते, इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

youth arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:18 PM IST

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सनसनीखेज मामले में एक हत्या की वारदात सामने आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही थी. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की महिला मित्र से बात करने के चलते, इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

12 घंटे में खुलासा

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ ईट भट्टे पर कुछ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को मात्र 12 घंटों में ही गिरफ्तार कर पूरा हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या

चुनौती था कत्ल का खुलासा करना

बदमाशों के द्वारा मृतक संजय की इस कदर से बेरहमी से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था कि शुरुआत में तो मृतक की पहचान भी नहीं हो रही थी, जैसे-तैसे पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए मृतक की शिनाख्त की. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. उसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से संजय के ही साथी सोनू, ललित, अजय, संजय, रितिक को चिन्हित किया और उनसे सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.

HC ने ग्वालियर कलेक्टर पर लगाई 50 हजार की COST, जाने मामला

मृतक पर थे कई अपराध दर्ज

मृतक संजय शर्मा के ऊपर भी कई तरह के अपराध दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक मृतक पर तकरीबन 12 अपराध इंदौर के विभिन्न थानों पर दर्ज है. जिसमें चोरी और लूट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं. वहीं जिन आरोपियों ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. वह मृतक के ही दोस्त हैं और इन आरोपियों के साथ ही वह आए दिन चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं पकड़े गए आरोपी ने भी बताया कि उन्होंने संजय के साथ कई तरह की वारदातों को अंजाम दिया था.

मृतक और आरोपी के बीच महिला मित्र के बाद हुआ था विवाद

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक संजय की एक महिला मित्र थी. जिससे सोनू ने पिछले दिनों बात की थी. दोनों को बातचीत करते हुए संजय ने देख लिया था. इसके बाद संजय और सोनू के बीच विवाद हुआ और विवाद थाने पर भी पहुंचा लेकिन थोड़े दिनों बाद संजय और सोनू में समझौता हो गया और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सोनू ने अपने अन्य मित्रों के साथ संजय के साथ पार्टी करने का प्लान बनाया और उसी योजना के तहत संजय को अपने साथ लेकर हीरा नगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ ईट भट्टे पर पहुंचे और वहां पर पहले सभी ने संजय के साथ शराब पी और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 से 6 चाकू के बाद संजय पर बार किए और उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गए.

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सनसनीखेज मामले में एक हत्या की वारदात सामने आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही थी. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की महिला मित्र से बात करने के चलते, इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

12 घंटे में खुलासा

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ ईट भट्टे पर कुछ बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को मात्र 12 घंटों में ही गिरफ्तार कर पूरा हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या

चुनौती था कत्ल का खुलासा करना

बदमाशों के द्वारा मृतक संजय की इस कदर से बेरहमी से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था कि शुरुआत में तो मृतक की पहचान भी नहीं हो रही थी, जैसे-तैसे पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए मृतक की शिनाख्त की. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी. उसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से संजय के ही साथी सोनू, ललित, अजय, संजय, रितिक को चिन्हित किया और उनसे सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.

HC ने ग्वालियर कलेक्टर पर लगाई 50 हजार की COST, जाने मामला

मृतक पर थे कई अपराध दर्ज

मृतक संजय शर्मा के ऊपर भी कई तरह के अपराध दर्ज थे. पुलिस के मुताबिक मृतक पर तकरीबन 12 अपराध इंदौर के विभिन्न थानों पर दर्ज है. जिसमें चोरी और लूट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं. वहीं जिन आरोपियों ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. वह मृतक के ही दोस्त हैं और इन आरोपियों के साथ ही वह आए दिन चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं पकड़े गए आरोपी ने भी बताया कि उन्होंने संजय के साथ कई तरह की वारदातों को अंजाम दिया था.

मृतक और आरोपी के बीच महिला मित्र के बाद हुआ था विवाद

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक संजय की एक महिला मित्र थी. जिससे सोनू ने पिछले दिनों बात की थी. दोनों को बातचीत करते हुए संजय ने देख लिया था. इसके बाद संजय और सोनू के बीच विवाद हुआ और विवाद थाने पर भी पहुंचा लेकिन थोड़े दिनों बाद संजय और सोनू में समझौता हो गया और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सोनू ने अपने अन्य मित्रों के साथ संजय के साथ पार्टी करने का प्लान बनाया और उसी योजना के तहत संजय को अपने साथ लेकर हीरा नगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ ईट भट्टे पर पहुंचे और वहां पर पहले सभी ने संजय के साथ शराब पी और उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 से 6 चाकू के बाद संजय पर बार किए और उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.