ETV Bharat / state

महिला का पर्स छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान किया बरामद

इंदौर शहर के अर्बन घाट में एक महिला को टक्कर मारकर उसका पर्स छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी किया गया पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

Accused of snatching woman's purse arrested in indore
महिला का पर्स छानने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 3:48 PM IST

इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक महिला को टक्कर मारकर उसका पर्स छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ आरोपियों के पास से चोरी किया गया पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

दरअसल मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अर्बन हाट के सामने का है, जहां एक्टिवा सवार एक महिला अपनी परिचित के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की एक्टिवा से आए दो युवकों ने पहले महिला एक्टिवा से जोरदार टक्कर मार जमीन पर गिरा दिया और फिर पर्स को लेकर फरार हो गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी यासीन और आदिल को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपी से लूटा गया पर्स भी बरामद किया, जिसमें एक मोबाइल फोन और अन्य सामान मौजूद था.

पकड़े गए दोनों ही आरोपी आदतन चैन स्नेचिंग और पर्स लूटने की घटनाओं को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस अन्य और भी मामलों में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी आदिल पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी से करवाई कर आरोपियों को कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है, जल्द ही कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक महिला को टक्कर मारकर उसका पर्स छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ आरोपियों के पास से चोरी किया गया पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है.

दरअसल मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अर्बन हाट के सामने का है, जहां एक्टिवा सवार एक महिला अपनी परिचित के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की एक्टिवा से आए दो युवकों ने पहले महिला एक्टिवा से जोरदार टक्कर मार जमीन पर गिरा दिया और फिर पर्स को लेकर फरार हो गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी यासीन और आदिल को अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपी से लूटा गया पर्स भी बरामद किया, जिसमें एक मोबाइल फोन और अन्य सामान मौजूद था.

पकड़े गए दोनों ही आरोपी आदतन चैन स्नेचिंग और पर्स लूटने की घटनाओं को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस अन्य और भी मामलों में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपी आदिल पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी से करवाई कर आरोपियों को कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है, जल्द ही कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.