इंदौर। आजाद नगर इलाके में पिछले दिनों खाद्य विभाग ने एक फैक्टरी पर दबिश दी थी और वहां पर कार्रवाई के दौरान कई तरह की अनियमितता मिली थी, जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसपर कार्रवाई करते हुए आजाद नगर पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
- असली के नाम पर बनाई फर्जी कंपनी
असली कंपनी के नाम पर इंदौर शहर में फर्जी कंपनी बनाकर एक संचालक के द्वारा खसखस के दानों को पैक कर बाजार में से बेचा जा रहा था, इसकी शिकायत पिछले दिनों खाद्यय विभाग के अधिकारियों को लगी और खाद्यय विभाग के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से आजाद नगर थाना क्षेत्र में संचालित हो रही फैक्टरी पर दबिश दी, दबिश के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों को फैक्ट्री में कई तरह की अनियमितताएं मिली, जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
- मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस की करवाई जारी
बता दें कि इस पूरे ही मामले में आजाद नगर पुलिस ने फैक्ट्री संचालक अंकुश गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, इसके पहले भी इंदौर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. फिलहाल इस पूरे मामले में आजाद नगर पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं पूरे मामले की जांच जारी है.