इंदौर। एरोड्रम थाना पुलिस ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिये पकड़ा है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पीड़िता, आरोपी को पहचानती थी. पुलिस को पीड़िता के पास से आरोपी का मोबाइल नंबर भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस उसके असली नाम तक पहुंच पाई है. आरोपी के मोबाइल फोन के डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज युवक द्वारा लगाए गए थे. जब पुलिस ने डॉक्युमेंट की जांच पड़ताल की तो उसमें आधार कार्ड में जानकारी सामने आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या था मामला ?
मामला 2017 की बताई जा रही है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. जिसे पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.