इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इंदौर शहर की तीन थाना पुलिस इस मामले में संयुक्त जांच कर रही है. इसी कड़ी में एमआईजी थाना पुलिस ने बांग्लादेशी लड़कियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा करने के बाद इंदौर पुलिस लगातार उस पूरे रैकेट की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है.
जांच अधिकारी सीमा शर्मा ने बताया कि आरोपियों के द्वारा 500 में ही फर्जी आधार कार्ड बनाकर दे दिया जाता था. इस तरह से उन्होंने अभी तक कई आधार कार्ड बना दिया है. मामले में पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. बता दें कि इस पूरे मामले में तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी हुई है, और एक के बाद एक कई खुलासे हो चुके हैं.