ETV Bharat / state

दो ऑस्ट्रेलियन कछुए के साथ आरोपी गिरफ्तार - two Australian turtles

इंदौर पुलिस ने ऑस्ट्रेलियन कछुए की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो ऑस्ट्रेलियन कछुए बरामद किए हैं.

Australian turtles
दो ऑस्ट्रेलियन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:40 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है, जो प्रतिबंधित पशुओं, पक्षियों की तस्करी करने में शामिल रहते हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने विदेशी कछुओं की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक तांत्रिक क्रियाओं और वन्य जीवों से गृह शांति, धन लक्ष्मी के नाम पर प्रतिबंधित वन्य प्राणी जीवों की तस्करी करने वाले की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वन्य प्राणी तस्कर ऑस्ट्रेलियन कछुए की तस्करी करने की योजना बनाकर ऊंची कीमत पर विक्रय करने के लिए आईटी पार्क चौराहे पर ग्राहक की तलाश में है. सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम अनिल मराठा बताया है. जिसके पास से दो विदेशी ऑस्ट्रेलियन कछुए जिवित अवस्था में पुलिस ने बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Australian turtles
दो ऑस्ट्रेलियन कछुए

भोपाल से लाकर यहां बेचने की थी तैयारी

प्रारंभिक रुप पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि भोपाल शहर से उक्त कछुए लाना स्वीकार किया है. ग्राहक अनुसार ऊंची कीमत पर विक्रय करना बताया है. उक्त कछुओं की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रूपए होना बताया. आरोपी अनिल ने यह भी बताया कि इन्दौर में पूर्व में भी वन विभाग ने वन्य प्राणी जीव कछुए की तस्करी के आरोप में दो बार गिरफ्तार हो चुका है.

वन विभाग को सौंपा आरोपी

आरोपी अनिल मराठा और दो ऑस्ट्रेलियन कछुओं को आगे की कार्रवाई के लिए इन्दौर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है. जिससे अग्रिम पूछताछ के बाद अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया है. वहीं अब वन विभाग पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ करेगा, साथ ही वह किन लोगों से इन कछुए को लेकर आया था, इसके बारे में भी वन विभाग जांच पड़ताल करेगा.

इंदौर। पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है, जो प्रतिबंधित पशुओं, पक्षियों की तस्करी करने में शामिल रहते हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने विदेशी कछुओं की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक तांत्रिक क्रियाओं और वन्य जीवों से गृह शांति, धन लक्ष्मी के नाम पर प्रतिबंधित वन्य प्राणी जीवों की तस्करी करने वाले की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वन्य प्राणी तस्कर ऑस्ट्रेलियन कछुए की तस्करी करने की योजना बनाकर ऊंची कीमत पर विक्रय करने के लिए आईटी पार्क चौराहे पर ग्राहक की तलाश में है. सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम अनिल मराठा बताया है. जिसके पास से दो विदेशी ऑस्ट्रेलियन कछुए जिवित अवस्था में पुलिस ने बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Australian turtles
दो ऑस्ट्रेलियन कछुए

भोपाल से लाकर यहां बेचने की थी तैयारी

प्रारंभिक रुप पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि भोपाल शहर से उक्त कछुए लाना स्वीकार किया है. ग्राहक अनुसार ऊंची कीमत पर विक्रय करना बताया है. उक्त कछुओं की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रूपए होना बताया. आरोपी अनिल ने यह भी बताया कि इन्दौर में पूर्व में भी वन विभाग ने वन्य प्राणी जीव कछुए की तस्करी के आरोप में दो बार गिरफ्तार हो चुका है.

वन विभाग को सौंपा आरोपी

आरोपी अनिल मराठा और दो ऑस्ट्रेलियन कछुओं को आगे की कार्रवाई के लिए इन्दौर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है. जिससे अग्रिम पूछताछ के बाद अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया है. वहीं अब वन विभाग पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ करेगा, साथ ही वह किन लोगों से इन कछुए को लेकर आया था, इसके बारे में भी वन विभाग जांच पड़ताल करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.