इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों के पास से 14 पेटी देसी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
गांधी नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक देसी शराब की पेटियां लेकर कहीं जाने वाले हैं, जिसको लेकर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर घेराबंदी कर दो युवकों को बालाजी धाम कॉलोनी से पकड़ा है, जिनके पास से 14 पेटी देसी शराब बरामद की गई है. जब्त शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है.