ETV Bharat / state

लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 5:24 PM IST

इंदौर शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरोह के अन्य 2 सदस्यों की सरगर्मी से तलाशी की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Accused arrested in loot case
आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जिले भर में लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को राजेंद्र नगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं. वहीं गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सुबह 5 बजे दो महिलाओं के साथ तीन बदमाशों ने जनवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही थी, जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, जिसके आधार पर दिनेश नाम का आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आया. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

इस दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें अन्य दो साथियों के मदद से महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया. वहीं लूट के माल को झाबुआ के संदीप सोनी को बेचना भी कबूला गया, जिसमें पुलिस ने संदीप सोनी को भी आरोपी बनाया है.

इंदौर। जिले भर में लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को राजेंद्र नगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल और सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं. वहीं गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सुबह 5 बजे दो महिलाओं के साथ तीन बदमाशों ने जनवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही थी, जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, जिसके आधार पर दिनेश नाम का आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आया. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

इस दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें अन्य दो साथियों के मदद से महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया. वहीं लूट के माल को झाबुआ के संदीप सोनी को बेचना भी कबूला गया, जिसमें पुलिस ने संदीप सोनी को भी आरोपी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.