इंदौर। शहर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रेडिएंट महाविद्यालय में छात्रों की समस्या को लेकर नालंदा परिसर में जमकर हंगामा कर ज्ञापन सौंपा गया. वहीं इस दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाने की भी कोशिश की गई.
बता दें कि, रेडिएंट महाविद्यालय में बीते दिनों कई छात्रों को एक साथ एटीकेटी दे दी गई थी, जिसका विरोध विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए थे. इसी संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि, जिन छात्रों द्वारा रेडिएंट महाविद्यालय से टीसी की मांग की गई थी. साथ ही अपना महाविद्यालय परिवर्तन किया जा रहा था, उन छात्रों को एटीकेटी दी गई है, जो पूरी तरह से गलत है, जिस पर विश्वविद्यालय द्वारा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति रेणु जैन का कहना है कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे मामले में शिकायत की गई है, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पर उठे सवाल, फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा CET
प्रदर्शन करने के दौरान परेशान होते रहे अन्य छात्र
छात्रों के हितों की बात करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जहां विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया, तो वहीं विरोध के दौरान देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचने वाले अन्य छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद करने की कोशिश कर रहे थे. इसी के चलते छात्रों को दिक्कतें झेलनी पड़ी.
इस पूरे मामले में एक और बड़ी बात निकल कर सामने आई है. जिन छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे थे, उस समस्या से पीड़ित कोई भी छात्र प्रदर्शन में नहीं पहुंचे थे. विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री का कहना है कि, जो छात्रों को एटीकेटी दी गई है, उनके द्वारा पूर्व में महाविद्यालय में प्रदर्शन किया गया था.