ETV Bharat / state

शहर की बेहतरी के लिए एक मंच पर बीजेपी-कांग्रेस, हुई कई मुद्दों पर चर्चा - Expecting new council of Indore Municipal Corporation

इंदौर में नगर निगम चुनाव से पहले अभ्यास मंडल ने एक परिचर्चा आयोजित की, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस को शामिल किया जा रहा है. इस परिचर्चा में उठने वाले मुद्दों को सभी राजनीतिक पार्टियों में अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का भरोसा भी दिलाया है.

abhyas mandal organized discussion program in Indore
अभ्यास मंडल की परिचर्चा
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:29 PM IST

इंदौर: नगर निगम की नई परिषद की अपेक्षाओं को लेकर शहर में अभ्यास मंडल परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही इंदौर में आने वाले पांच साल के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इस परिचर्चा में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में सांसद शंकर लालवानी और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए.

शहर की बेहतरी के लिए एक मंच पर बीजेपी-कांग्रेस
इंदौर में आयोजित इस चर्चा में शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. चर्चा में विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने इंदौर के विकास को लेकर अपने विचार रखें. चर्चा से निकले बिंदु राजनीतिक पार्टियों के मेनिफेस्टो में होंगे शामिल

अभ्यास मंडल के द्वारा आयोजित की गई इस चर्चा में शहर का बुद्धिजीवी वर्ग भी जुड़ा था. सभी ने महानगर जल बोर्ड मास्टर प्लान कान्ह सरस्वती नदी का पुनर्जीवन, यातायात सुधार, स्वच्छ सुंदर शहर जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखें चर्चा में ऐतिहासिक इमारतों के पुनरुद्धार को लेकर शहर के राजवाड़ा और गोपाल मंदिर में किए जा रहे कार्यों को गति देने के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग और स्मार्ट रोड का भी जिक्र किया गया. शहर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को भी तेजी से बनाए जाने पर चर्चा की गई.

वित्तीय प्रबंधन के साथ सोशल ऑडिट कराने की भी उठी मांग

परिचर्चा में इंदौर को एजुकेशन कैपिटल बनाने पर भी जोर दिया गया. वहीं निगम में भ्रष्टाचार पर भी सवाल खड़े हुए, जिसमें वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने के साथ ही सोशल ऑडिट कराने की मांग भी उठी. वहीं ड्रग्स तस्करी के मामलों में कार्रवाई पर जोर देने की सलाह दी गई. सभी के सुझाव को सुनकर सांसद शंकर लालवानी ने बेहतर सुधार करने का आश्वासन दिया. लालवानी ने कहा, सार्थक चर्चा हुई और सुझाव को अमल में लाया जाएगा. वहीं सुंदर शहर बनाने के लिए किसी भी माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा और ड्रग को लेकर लगातार शहर में मुहिम जारी रखने की बात कही गई.

अभ्यास मंडल के द्वारा नगर निगम चुनाव से पहले लगातार इस तरह की परिचर्चा आयोजित की जा रही है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस को शामिल किया जा रहा है. इस परिचर्चा में उठने वाले मुद्दों को सभी राजनीतिक पार्टियों में अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का भरोसा भी दिलाया है.

इंदौर: नगर निगम की नई परिषद की अपेक्षाओं को लेकर शहर में अभ्यास मंडल परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही इंदौर में आने वाले पांच साल के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इस परिचर्चा में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में सांसद शंकर लालवानी और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए.

शहर की बेहतरी के लिए एक मंच पर बीजेपी-कांग्रेस
इंदौर में आयोजित इस चर्चा में शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. चर्चा में विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने इंदौर के विकास को लेकर अपने विचार रखें. चर्चा से निकले बिंदु राजनीतिक पार्टियों के मेनिफेस्टो में होंगे शामिल

अभ्यास मंडल के द्वारा आयोजित की गई इस चर्चा में शहर का बुद्धिजीवी वर्ग भी जुड़ा था. सभी ने महानगर जल बोर्ड मास्टर प्लान कान्ह सरस्वती नदी का पुनर्जीवन, यातायात सुधार, स्वच्छ सुंदर शहर जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखें चर्चा में ऐतिहासिक इमारतों के पुनरुद्धार को लेकर शहर के राजवाड़ा और गोपाल मंदिर में किए जा रहे कार्यों को गति देने के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग और स्मार्ट रोड का भी जिक्र किया गया. शहर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को भी तेजी से बनाए जाने पर चर्चा की गई.

वित्तीय प्रबंधन के साथ सोशल ऑडिट कराने की भी उठी मांग

परिचर्चा में इंदौर को एजुकेशन कैपिटल बनाने पर भी जोर दिया गया. वहीं निगम में भ्रष्टाचार पर भी सवाल खड़े हुए, जिसमें वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने के साथ ही सोशल ऑडिट कराने की मांग भी उठी. वहीं ड्रग्स तस्करी के मामलों में कार्रवाई पर जोर देने की सलाह दी गई. सभी के सुझाव को सुनकर सांसद शंकर लालवानी ने बेहतर सुधार करने का आश्वासन दिया. लालवानी ने कहा, सार्थक चर्चा हुई और सुझाव को अमल में लाया जाएगा. वहीं सुंदर शहर बनाने के लिए किसी भी माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा और ड्रग को लेकर लगातार शहर में मुहिम जारी रखने की बात कही गई.

अभ्यास मंडल के द्वारा नगर निगम चुनाव से पहले लगातार इस तरह की परिचर्चा आयोजित की जा रही है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस को शामिल किया जा रहा है. इस परिचर्चा में उठने वाले मुद्दों को सभी राजनीतिक पार्टियों में अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का भरोसा भी दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.