इंदौर। पैसों से भरा ट्रक इंदौर के डीआईजी ऑफिस की पार्किंग में खड़ा रहा. रिजर्व बैंक से एक ट्रक पैसे लेकर निकला और उसके बाद वह भोपाल से इंदौर तक कई बैंकों में पैसे डालते हुए देर रात इंदौर पहुंचा. जब इंदौर पहुंचा तो यहां पर जिस बैंक में पैसे डालने थे, वह बैंक बंद हो चुका था. देर रात हो जाने के कारण ट्रक के ड्राइवर ने उसे इंदौर के डीआईजी ऑफिस पर ही खड़ा कर दिया. इस दौरान अब बैंक खुलने का ट्रक ड्राइवर इंतजार कर रहा है. उसके बाद वह कई बैंकों में पैसे डालते हुए दूसरी ओर रवाना होंगा.
शहर में जिस तरह से अपराधियों द्वारा कई तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. उसको देखते हुए ट्रक के ड्राइवर ने सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर के डीआईजी ऑफिस में बनी पार्किंग में ही ट्रक को खड़ा कर दिया. वहीं ट्रक के आसपास किसी तरह की कोई सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई. ट्रक के अंदर जरूर ड्राइवर और अन्य लोग मौजूद हैं. वहीं ट्रक के ड्राइवर का कहना है कि वह भोपाल से पैसे लेकर स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों में पैसे पहुंचाने के लिए निकला है, लेकिन देर रात हो जाने के कारण उसने सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर के डीआईजी ऑफिस में ट्रक को खड़ा कर दिया.
बैंक बंद होने के चलते डीआईजी ऑफिस में खड़ा किया ट्रक
जब बैंक खुलेगा तो ट्रक इंदौर के डीआईजी ऑफिस से आगे निकलेगा. बता दें ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह इंदौर की बैंकों के साथ इंदौर के आसपास के क्षेत्रों की बैंकों में भी पैसे पहुंचाने आया. लेकिन शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद है. एतिहात के तौर पर उसने इंदौर के डीआईजी ऑफिस में ही ट्रक को खड़ा कर दिया.
इंदौर की बैकों के बाद महू की बैकों में पहुंचाएगा पैसा
बता दें भोपाल से जो ट्रक पैसे लेकर निकला है, वह भोपाल से इंदौर तक बैंकों में पैसे पहुंचाते आया है. लेकिन भोपाल से वह जब निकला था और इंदौर तक पहुंचने में उसे देर रात हो गई. जिसके कारण उसने एतिहात के तौर पर इंदौर के डीआईजी ऑफिस की पार्किंग में ही ट्रक को खड़ा कर दिया. वहीं शनिवार होने की वजह से इंदौर की जिस बैंक में पैसे पहुंचाना था. उस बैंक में वह पैसा नहीं पहुंचा पाया था. अब जब बैंक खुलेगा तो वह इंदौर की बैंक में पैसे पहुंचाते हुए इंदौर के पास महू और उसके बाद अन्य जगह पर जाकर पैसे पहुंचाएगा.
बता दें इंदौर के डीआईजी ऑफिस में जो ट्रक खड़ा है. उसमें करीब करोड़ों रुपए से ज्यादा है. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से ना तो अधिकारियों को इस मामले की जानकारी है नहीं किसी पुलिसकर्मी को जानकारी है.