इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में धर्म ग्रंथ गीता के अपमान का सनसनीखेज मामला सामने आया. आरोपियों ने धर्म परिवर्तन के लिए एक युवक पर दबाव बनाया. उसे पैसों का लालच भी दिया और वह नहीं माना तो, उसके साथ जमकर मारपीट की.
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसकी पत्नी का पहले ही धर्म परिवर्तन करवा दिया है. और उसका भी धर्म परिवर्तन करने के आरोपियों ने उससे मारपीट की, पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. थाने में पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी को आरोपियों ने पिछले दिनों 40 हजार रुपए देकर उसका धर्म परिवर्तन करवा कर उसे दूसरे धर्म का बना दिया. अब उसकी पत्नी और सभी आरोपी उस पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं.
आरोपियों में पीड़ित की पत्नी भी शामिल
आरोपियों ने 50 हजार रुपए का लालच भी उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दिया था. उसने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित का कहना है कि उसके पास धर्म ग्रंथ गीता थी. आरोपियों ने उसका भी अपमान किया. इतना ही नहीं पत्थर से मारपीट कर फरियादी की मोटर साइकिल में भी तोड़फोड़ कर दी. आरोपियों में पीड़ित की पत्नी भी शामिल थी. उसके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.
धर्म परिवर्तन कराने आए व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा, मामला दर्ज
इसके पहले भी दर्ज हो चुकें हैं ऐसे मामले
इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कई बार शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंचे हैं और जब पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जाती है, तो पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर के केस दर्ज करती है. इसके पहले इंदौर के भंवरकुआं में भी धर्म परिवर्तन से संबंधित मामला सामने आ चुका है. उस पूरे मामले में भी पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर केस दर्ज कर पूरे मामले में कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में ही फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया है और पूरे जांच की जा रही है.