इंदौर। जिले में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच इंदौर(indore) के बेटमा थाना क्षेत्र से एक मामला आया है. यहां एक दवा कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. गंभीर चोट से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कुछ दिन तक इलाज चलने के बाद उसकी स्थिति सही नहीं हो पाई और इस दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पीछे से आ रहे ट्रक ने मारा टक्कर
इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र की काली बिल्लोद में रहने वाले देवेंद्र शर्मा एक दवाई कंपनी मे नौकरी करते थे. वह रोज की तरह दो दिन पहले अपनी साइकल से पीथमपुर स्थित कम्पनी में जाने के लिए घर से निकले थे. घर से कुछ दूर अभी पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी साइकल में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं एम्बुलेंस की मदद से घायल को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया. गुरूवार को देवेंद्र शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इंदौर में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का शुभारंभ, संक्रमितों के इलाज में मिलेगी मदद
लगातार एक्सीडेंट के बढ़ते मामले
बता दें कि इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहे हैं. इन मामलों को रोकने के लिए पुलिस को कई तरह की चुनौतियों से सामने भी करना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना के दौर में भी लगातार एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा होना प्रशासन और चालकों पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं इस पूरी घटना में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है.