इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक इमारत में आग लग गई. इमारत में सो रहे 25 से 30 लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. आग की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए हैं. चारों को एम वॉय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आगजनी की चपेट में आने से अंकित और अभिलाषा बुरी तरह से झुलस गए हैं. दोनों को एमवॉय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो लोगों की हालात अब ठीक बताई जा रही है.
चंद्रभागा पुल के पास बनी बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के चलते छोटी फैक्ट्री चलाने की बात सामने आ रही है. जिसकी अधिकारियों ने जांच की बात कही है.
समय रहते फायर ब्रिगेड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग की आग पर काबू पाया और बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला. अग फायर ब्रिगेड द्वारा थोड़ी भी चूक की जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.