ETV Bharat / state

नकली रेमडेसिविर बेचने वालों पर गैर इरादतन हत्या का केस, कई पीड़ित आए सामने - Counterfeit Remadecivir

इंदौर में 11 आरोपियों को नकली रेमड़ेसिविर के मामले में गिरफ्तार किया था. जब आरोपियों के फोटो सोशल मीडिया पर आए तो जिन लोगों ने इन आरोपियों से नकली रेकडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे. वह पुलिस के पास बयान देने पहुंच रहे हैं.

Ramdesvir
रेमड़ेसिविर
author img

By

Published : May 10, 2021, 2:21 PM IST

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों 11 आरोपियों को नकली रेमड़ेसिविर के मामले में गिरफ्तार किया था. जब आरोपियों के फोटो सोशल मीडिया पर आए तो जिन लोगों ने इन आरोपियों से नकली रेकडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे. वह पुलिस के पास बयान देने पहुंच रहे हैं. इनमें से पूछ के परिजनों की तो मौत भी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में खरीदारों के बयान ले रही है और काफी बारीकी से पूछताछ करने में भी जुटी हुई है.

हरिनारायण चारी मिश्र

पुलिस के पास शिकायतों का अंबार

इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों एक के बाद एक कई आरोपियों को रेमड़े सिविर इंजेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया था और सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर की विजय नगर पुलिस ने की थी. विजय नगर पुलिस ने 11 आरोपियों को नकली रेमड़ेसिविर के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं पकड़ने के बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर आरोपियों की फोटो वायरल हुई तो इन लोगों से जिन्होंने इंजेक्शन खरीदे थे. वह अब सामने आने लगे हैं और उन्होंने पुलिस को भी शिकायत की है. कुछ लोगों ने तो पुलिस को यह भी जानकारी दी कि इन लोगों से उन्होंने इंजेक्शन खरीदें और जब वह डॉक्टरों के पास लेकर गए और उसकी पहचान करने के बाद उन्हें पूरे मामले की जानकारी हाथ लगी है. इसी के बाद कुछ परिजनों का तो यह भी कहना है कि इनसे इंजेक्शन लेने के बाद उनके मरीजों को लगाए गए तो उनकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक कई खरीदार पुलिस के पास पहुंच रहे हैं और अपने बयान दर्ज करवा रहे हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में इस पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से शिनाख्त कर आरोपियों पर गैरइरादा हत्या का भी प्रकरण दर्ज करेगी.

CEO का फरमान, बच्चों की आफत में जान ! जिला पंचायत अफसर बोला-बच्चों से करवाओ नालियां साफ

बयान देने वालों की जानकारी रखी जा रही गुप्त

वहीं जिस तरह से विजय नगर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की और उसके बाद जिस तरह से उनकी शिकायत लेकर कई लोग बयान देने पहुंच रहे हैं, तो इस पूरे मामले में पुलिस भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए जो भी लोग इनके खिलाफ बयान देने पहुंच रहे हैं. उनकी जानकारी गुप्त रख रही है साथ ही जिस आरोपी से इंजेक्शन खरीदे गए. उसकी भी जानकारी गुप्त रखी जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस एक-एक बिंदु की काफी बारीकी से जांच कर रही है और जांच करने के बाद संबंधित आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण पुलिस के द्वारा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पूरा ही मामला अभी जांच में है और पुलिस किसी तरह के कोई जल्दबाजी न करते हुए काफी बारीकी से जांच कर रही है. लेकिन जांच कंप्लीट होने के बाद इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

पहला मामला हो सकता है दर्ज

इंदौर पुलिस ने नकली रेमड़ेसिविर वाले मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए एक पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसके बाद जिस तरह से सोशल मीडिया पर इनके फोटो वायरल हुए तो इन लोगों से जिन लोगों ने इंजेक्शन खरीदे थे. वह भी पुलिस के पास पहुंचने लगे हैं इसके आधार पर पुलिस के पास काफी जानकारी इकट्ठा हो गई है, तो कुछ लोग इन लोगों से खरीदे गए इंजेक्शन लगाने के बाद उनके परिजनों की मौत होने की बात भी कर रहे हैं. पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है और यदि जांच में यह बात साबित हो गई तो निश्चित तौर पर इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा जिला रहेगा जहां पर पुलिस के द्वारा नकली रेमड़ेसिविर बेचने वाले पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी.

खातीवाला टैंक के व्यपारी और एक अन्य की मौत

प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि खातीवाला टैंक के व्यापारी के परिजनों ने गिरोह के सदस्यों से नकली इंजेक्शन खरीदे थे और यह इंजेक्शन व्यापारी को लगे थे. इसके साथ ही एक अन्य को भी इनके द्वारा खरीदे गए इंजेक्शन लगाए गए थे. जिसके कारण दोनों की मौत हो गई थी. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आ रही है कि इन्हीं के परिजन विजय नगर थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और यदि आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में किसी तरह के और सबूत मिले तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी.

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों 11 आरोपियों को नकली रेमड़ेसिविर के मामले में गिरफ्तार किया था. जब आरोपियों के फोटो सोशल मीडिया पर आए तो जिन लोगों ने इन आरोपियों से नकली रेकडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे. वह पुलिस के पास बयान देने पहुंच रहे हैं. इनमें से पूछ के परिजनों की तो मौत भी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस पूरे ही मामले में खरीदारों के बयान ले रही है और काफी बारीकी से पूछताछ करने में भी जुटी हुई है.

हरिनारायण चारी मिश्र

पुलिस के पास शिकायतों का अंबार

इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों एक के बाद एक कई आरोपियों को रेमड़े सिविर इंजेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया था और सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर की विजय नगर पुलिस ने की थी. विजय नगर पुलिस ने 11 आरोपियों को नकली रेमड़ेसिविर के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं पकड़ने के बाद जैसे ही सोशल मीडिया पर आरोपियों की फोटो वायरल हुई तो इन लोगों से जिन्होंने इंजेक्शन खरीदे थे. वह अब सामने आने लगे हैं और उन्होंने पुलिस को भी शिकायत की है. कुछ लोगों ने तो पुलिस को यह भी जानकारी दी कि इन लोगों से उन्होंने इंजेक्शन खरीदें और जब वह डॉक्टरों के पास लेकर गए और उसकी पहचान करने के बाद उन्हें पूरे मामले की जानकारी हाथ लगी है. इसी के बाद कुछ परिजनों का तो यह भी कहना है कि इनसे इंजेक्शन लेने के बाद उनके मरीजों को लगाए गए तो उनकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक कई खरीदार पुलिस के पास पहुंच रहे हैं और अपने बयान दर्ज करवा रहे हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में इस पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से शिनाख्त कर आरोपियों पर गैरइरादा हत्या का भी प्रकरण दर्ज करेगी.

CEO का फरमान, बच्चों की आफत में जान ! जिला पंचायत अफसर बोला-बच्चों से करवाओ नालियां साफ

बयान देने वालों की जानकारी रखी जा रही गुप्त

वहीं जिस तरह से विजय नगर पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की और उसके बाद जिस तरह से उनकी शिकायत लेकर कई लोग बयान देने पहुंच रहे हैं, तो इस पूरे मामले में पुलिस भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए जो भी लोग इनके खिलाफ बयान देने पहुंच रहे हैं. उनकी जानकारी गुप्त रख रही है साथ ही जिस आरोपी से इंजेक्शन खरीदे गए. उसकी भी जानकारी गुप्त रखी जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस एक-एक बिंदु की काफी बारीकी से जांच कर रही है और जांच करने के बाद संबंधित आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण पुलिस के द्वारा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पूरा ही मामला अभी जांच में है और पुलिस किसी तरह के कोई जल्दबाजी न करते हुए काफी बारीकी से जांच कर रही है. लेकिन जांच कंप्लीट होने के बाद इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा.

पहला मामला हो सकता है दर्ज

इंदौर पुलिस ने नकली रेमड़ेसिविर वाले मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए एक पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसके बाद जिस तरह से सोशल मीडिया पर इनके फोटो वायरल हुए तो इन लोगों से जिन लोगों ने इंजेक्शन खरीदे थे. वह भी पुलिस के पास पहुंचने लगे हैं इसके आधार पर पुलिस के पास काफी जानकारी इकट्ठा हो गई है, तो कुछ लोग इन लोगों से खरीदे गए इंजेक्शन लगाने के बाद उनके परिजनों की मौत होने की बात भी कर रहे हैं. पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है और यदि जांच में यह बात साबित हो गई तो निश्चित तौर पर इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा जिला रहेगा जहां पर पुलिस के द्वारा नकली रेमड़ेसिविर बेचने वाले पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी.

खातीवाला टैंक के व्यपारी और एक अन्य की मौत

प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि खातीवाला टैंक के व्यापारी के परिजनों ने गिरोह के सदस्यों से नकली इंजेक्शन खरीदे थे और यह इंजेक्शन व्यापारी को लगे थे. इसके साथ ही एक अन्य को भी इनके द्वारा खरीदे गए इंजेक्शन लगाए गए थे. जिसके कारण दोनों की मौत हो गई थी. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आ रही है कि इन्हीं के परिजन विजय नगर थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और यदि आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में किसी तरह के और सबूत मिले तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.