इंदौर : कोरोना हॉटस्पॉट इंदौर में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को भी यहां फिर संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई. अबतक इंदौर में संक्रमण से 840 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की मौत हुई है जो कोरोना से उबरने के बाद दूसरी बीमारियों की चपेट में आ गए थे.
रविवार को भी तीन लोगों की मौत
इंदौर में रविवार 20 दिसम्बर को प्राप्त कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 3 और मौतें हुई हैं. जिसके बाद कुल मौतें 840 तक जा पहुंची. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के कुल सैंपल 4949 की जांच के बाद 386 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें 25 ऐसे मरीज पाए गए जो एक बार संक्रमित होने के बाद दोबारा संक्रमित हुए हैं. इन्हें मिलाकर कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 51 हजार 949 हो चुकी है.
इधर शासकीय अस्पतालों में भी प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6 लाख तेरह हजार 862 की जांच की जा चुकी है. इसके बावजूद भी 4078 मरीज ऐसे हैं जो अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. हालांकि संक्रमण रोकने के अब सरकारी उपाय भी कमजोर पड़ चुके हैं. इसके अलावा आम लोग भी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. नतीजतन प्रतिदिन अभी भी संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा 400 से 500 तक बना हुआ है.
मध्यप्रदेश में रविवार तक कोरोना आंकडे
मध्य प्रदेश में रविवार को 1,069 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,31,284 हो गई है. शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,481 हो गया है. आज 1,774 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,16, 485 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,318 मरीज एक्टिव हैं.