इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खंडवा रोड से बाक टांडा के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, चाकू, कुल्हाड़ी जैसे हथियार और 45 किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात मिले हैं. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
एक खड़ी कार में सवार कुछ लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे, सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद एक आरोपी को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद अन्य बादमाशों की भी जानकारी मिल गई. पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी बाक टांडा के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की कार से एक लाश भी बरामद की गई है.