इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी व प्रदेश का सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इंदौर में बुधवार को 79 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं.
इंदौर में 79 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद इंदौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3182 हो गया है, जबकि 119 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है. हालांकि 1484 मरीज रिकवर होकर होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं.
मध्यप्रदेश में अब तक 7124 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 305 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 3689 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.