इंदौर। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या अगर कहीं है, तो वो है प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर. जिले में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इंदौर में 76 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
76 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2850 हो गया है, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 109 हो गया है. हालांकि 1174 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. मध्यप्रदेश में अभी तक 6057 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि कुल 272 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 2843 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं.